10 सबसे अच्छी स्मार्टवॉच 

स्मार्टवॉच समय बताने और कॉल करने के साथ ही आपकी फिटनेस का ख्याल भी रखती है, जैसे – बीपी चेक करना, हार्टबीट नापना, ऑक्सीजन लेवल देखना, बॉडी टेंपरेचर बताना इत्यादि। अगर आप अपने लिए एक Best Smart Watch खरीदना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें -

(1) सैमसंग गैलेक्सी वॉच6 एलटीई

सैमसंग की यह स्मार्टवॉच बहुत सारे एडवांस फीचर्स के साथ आती है। इसके द्वारा आप कॉल, मैसेज, व्हाट्सएप और पेमेंट कर सकते हैं। इसके अलावा यह आपकी हार्टबीट, नींद और फिटनेस पर भी नजर रखती है।

(2) गर्मिन फॉररनर जीपीएस स्मार्टवॉच

यह टचस्क्रीन फंक्शन वाली बेस्ट वॉच है। इससे आप कॉल, मैसेज, नोटिफिकेशन आदि चेक कर सकते हैं। साथ ही अपनी नींद और फिटनेस पर भी ध्यान दे सकते हैं। यह हेल्थ केयर के लिए एकदम परफेक्ट है।

यह भी पढ़ें -

(3) एप्पल एसई स्मार्टवॉच

एप्पल की यह स्मार्टवॉच भी बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है। यह कॉल, मैसेज, हेल्थ, फिटनेस, और नींद का भी ख्याल रखती है। यह घड़ी आपकी हार्टबीट, ऑक्सीजन लेवल, स्लीपिंग एक्टिविटीज आदि को ट्रैक करती है।

(4) फायर-बोल्ट स्मार्टवॉच

रोज गोल्ड कलर की यह एक डिज़ाइनर वॉच है। इस स्मार्टवॉच को आप फोन से कनेक्ट करके कॉल, मैसेज और नोटिफिकेशन रिसीव कर सकते हैं। साथ ही यह आपको हार्ट रेट, स्लीप एनलाइसिस, स्ट्रेस मैनेजमेंट आदि की फैसिलिटीज भी प्रोवाइड कराती है।

(5) फॉसिल जन 6 स्मार्टवॉच

इस वॉच को भी Sabse Acchi Smart Watch की लिस्ट में शामिल किया गया है। इस वॉच से आप कॉल, मैसेज और स्मार्टफोन का नोटिफिकेशन प्राप्त कर सकते हैं। इसमें आपको गूगल असिस्टेंट फीचर भी मिलता है, जिसके द्वारा आप Google Pay का यूज भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें -

(6) नॉइज पल्स 2 मैक्स स्मार्टवॉच

यह स्मार्टवॉच कॉलिंग के साथ साथ आपकी फिटनेस का ध्यान भी रखती है। यह आपका हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन, स्लीप ट्रैकिंग, एक्टिविटी ट्रैकिंग, ब्रेथिंग आदि पर नजर रखती है।

(7) फिटबिट हेल्थ एंड फिटनेस स्मार्टवॉच

इससे आप कॉल, मैसेज के साथ साथ अपने स्मार्टफोन के सारे नोटिफिकेशन भी प्राप्त कर सकते हैं। इस वॉच की रेटिना डिस्प्ले हमेशा ऑन रहती है, जो आपको आपकी बॉडी की हर सेकंड की खबर देती है।

(8) अमेजफिट जीटीआर स्मार्टवॉच

यह एमोल्ड डिस्प्ले वाली फोन वॉच है। यह स्टेनलेस स्टील से बनी है। यह स्मार्टवॉच आपकी हेल्थ और फिटनेस का ख्याल रखती है। इसमें आप क्रिकेट, कबड्डी, फुटबॉल जैसे गेम्स की एक्टिविटीज को भी आराम से देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें -

(9) बोट वेव कॉल स्मार्ट वॉच

इसमें आपको कॉल और मैसेज करने की फैसिलिटी मिलती है। इसके जरिए आप पॉकेट से फोन निकाले बिना कॉल पर बात कर सकते हैं। इसमें आप स्पोर्ट्स एक्टिविटीज को भी आराम से ट्रैक कर सकते हैं। यह आपका हार्ट रेट मॉनिटर करने में भी सक्षम है।

(10) सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4 स्मार्टवॉच

सैमसंग गैलेक्सी की इस स्मार्टवॉच में आपको एडवांस फीचर्स मिलते हैं। इसे ब्लूटूथ के द्वारा एंड्रॉयड स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट करके यूज किया सकता है। यह वॉच आपकी हेल्थ और फिटनेस का पूरी तरह से ख्याल रखती है।