केसर त्वचा के साथ ही हार्ट हेल्थ, लिवर रोग, सर्दी जुखाम, भूख आदि के लिए काफी कारगर साबित होता है। इसके अनगिनत लाभों के कारण ही लोग इसे रेड गोल्ड या फिर लाल सोना भी कहते हैं। मार्केट में मिलने वाले केसर में से असली और सबसे अच्छा केसर खरीदने के लिए मेरे इस Best Kesar Brand in India के आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

यह अच्छी क्वालिटी वाला Best Saffron है। इस कश्मीरी केसर के कई सारे फायदे हैं। Keynote Kashmir Saffron को दूध के साथ पी सकते हैं। इसे दूध के साथ पीने से बॉडी को ताकत मिलती है। वहीं आपको दूध पसंद नहीं है, तो आप इसे पानी के साथ भी ले सकते हैं।

(1) कीनोट कश्मीर सैफरॉन

यह एकदम प्योर केसर है, जो आपको एक से ज्यादा फायदे पहुंचाने का काम करता है। इस केसर को आप हेल्थ केयर के लिए पानी या दूध के साथ ले सकते हैं। वही इसे खाने में, बिरयानी में, यहां तक कि त्वचा की देखभाल के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

(2) हाउस ऑफ सैफरॉन

यह भी पढ़ें -

यह भी कश्मीर की 100% मोगरा केसर है, जिसे प्रेग्नेंट महिलाएं ज्यादा Use करती हैं। इस केसर का रंग काफी अच्छा होता है। इसलिए इसे खाने में भी डाला जा सकता है। इस केसर को खाने से सर्दी और जोड़ों के दर्द में आराम मिलता है।

(3) बेबी सैफरॉन/केसर

ड्राय फ्रूट हब का यह केसर एकदम प्योर है। यह भी एक कश्मीरी केसर है, जो ग्लूटेन फ्री होता है। इस सैफरन का इस्तेमाल बिरयानी और मिठाई से लेकर स्किन के लिए भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं है यह आपकी स्किन को ग्लोइंग भी बनाता है।

(4) ड्राय फ्रूट हब सैफरॉन

यह भी पढ़ें -

यह कश्मीरी केसर ओरिजनल केसरों में से एक है। यह खाना बनाने में इस्तेमाल किया जाता है। इतना ही नही यह केसर मूड अच्छा करने, हाई ब्लड प्रेशर और मसल क्रैम्प करने में भी हेल्पफुल साबित होता है।

(5) रसायनम प्योर सैफरॉन/केसर

यह एक 100% Natural Saffron है।  Lion Brand का यह केसर बहुत फायदेमंद होता है। बच्चे हो या बड़े इसे सब खा सकते हैं। इस केसर के सेवन से ही सिर्फ आपको फायदे नहीं पहुंचते, बल्कि यह स्किन के लिए भी कारगर है।

(6) लॉयन ब्रांड सैफरॉन/केसर

यह भी पढ़ें -

यह प्योर केसर डायरेक्ट कश्मीर से आता है। इसे बिरयानी और खीर से लेकर स्किन केयर के लिए भी Use किया जाता है। यह कुकिंग में मसालों के तौर पर भी इस्तेमाल होता है।

(7) रोजेट कश्मीरी केसर

उपाकर्मा ब्रांड का यह केसर एकदम प्योर है। यह स्किन और मूड को ठीक करने में हेल्प करता है। यह असली केसर काफी असरदार होता है। इसे खाने में डालने से खाने का टेस्ट दो गुना बढ़ जाता है।

(8) उपाकर्मा कश्मीरी केसर