पुरुषों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए हम लेकर आए हैं कई सारी Fairness Cream for Men। ये पुरुषों की स्किन को निखारने, उन्हें चमकती हुई बनाने और खूबसूरती देने का काम करती है। तो आइए इन Best Fairness Cream for Men के बारे में पूरी जानकारी पाने के लिए आगे बढ़ते हैं -

अच्छा निखार पाने के लिए फेयर एंड लवली बरसों से एक जाना-माना नाम है। वहीं फेयर एंड लवली मेंस क्रीम को विटामिन के गुणों से बनाया गया है। यह स्किन से दाग-धब्बे हटाकर उसे पोषित करती है। इस क्रीम को रोज़ इस्तेमाल करने से सुस्ती और धूप से बचा जा सकता है।

(1) Fair & Lovely Men

फेयर एंड हैंडसम क्रीम ड्राई स्किन वालों के लिए काफी असरदार साबित होती है। इमामी फेयर एंड हैंडसम क्रीम स्किन को गोरा करके उसे चमकदार और फ्रेश बनाती है। इस क्रीम को रोजाना लगाने पर आपको सन प्रोटेक्शन भी मिलता है।

(2) Emami Fair And Handsome 

हर्बल मेंस क्रीम सनस्क्रीन और मॉइस्चराइज़र का Role बखूबी निभाती है। इस क्रीम को एलोवेरा और विच हेजल से बनाया गया है। यह क्रीम स्किन को गोरा, हेल्दी, और मुंहासे फ्री बनाती है।

(3) BAKSONS Fairness Cream

यह भी पढ़ें -

यह एंटीऑक्सीडेंट के गुणों वाली सबसे अच्छी मेंस फेयरनेस क्रीम है। यह स्किन से दाग-धब्बे, फाइन लाइन और झुर्रियां हटाने का काम करती है। इस क्रीम का इस्तेमाल करके लड़के अपनी स्किन को गोरा और ग्लोइंग बना सकते हैं।

(4) QRAA Men’s Fairness Cream

अगर आप अपनी त्वचा को गोरा बनाना चाहते हैं तो इस क्रीम से बेहतर ऑप्शन कोई हो ही नहीं सकता। इसमें मैग्नीशियम क्लोराइड, विटामिन-C, A और कोको बटर मिले हुए हैं, जो स्किन को पोषण, चमक, और निखार देते हैं।

(5) The Man Company Cream

स्प्रूस फेयरनेस क्रीम को मरूला तेल, गोटू कोला अर्क, अश्वगंधा अर्क, शिया बटर, हल्दी, नियासिनिमाइड, हयालूरोनिक एसिड, लिकोरिस अर्क, मोरिंगा और विटामिन-C को मिलाकर बनाया गया है। यह क्रीम स्किन को पोषित, नमीदार, चमकदार, और निखरी हुई बनाती है।

(6) Spruce Brightening Cream

यह क्रीम 15 दिनों में ही अपना असर दिखाती है। इसको बनाने में बकरी का दूध, एंटीऑक्सीडेंट के गुण, जोजोबा तेल, बादाम तेल, खुबानी तेल, गुलाब, पर्ल पाउडर, शिया बटर और अंगूर बीज के ऑयल का इस्तेमाल किया गया है। यह क्रीम स्किन को पोषित, चमकदार, गोरी, हेल्थी और बाउंसी बनाती है।

(7) Owlpure Men’s Whitening Cream

यह भी पढ़ें -

मुलेठी चंदन और मजिष्ठा जैसे प्राकृतिक तत्वों वाली यह भी टॉप फेयरनेस क्रीम है। यह त्वचा को लाइट, चमकदार, नमीदार, निखरी और हेल्थी बनाने में मदद करती है। इस फेयरनेस क्रीम को रोज़ाना लगाने से मुंहासे और काले घेरों से छुटकारा मिलता है।

(8) Blue Nectar  Brightening Cream

यह त्वचा के काले घेरे, दाग-धब्बों को दूर करके स्किन निखरी, चमकदार और यंग बनाती है। इस फेयरनेस क्रीम में एंटीसेप्टिक गुण भी मौजूद हैं, जो स्किन को बैक्टीरिया से बचाते हैं। इस क्रीम में केसर, मुलेठी, वेटिवर और कमल के गुण हैं।

(9) Kama Ayurveda Men’s Skin Cream

इस लड़कों वाली फेयरनेस क्रीम का इस्तेमाल करने पर त्वचा चमकदार, निखरी और यंग दिखाई देती है। इस क्रीम में शैवाल, अनार अर्क और एलोवेरा के गुण मौजूद हैं, जो स्किन से डेड सेल्स और दाग-धब्बे हटाने में मदद करते हैं।

(10) O3+ Exquisite Ocean Scrub

इसे अंगूर के पानी, सैलिसिलिक एसिड और नींबू के रस से तैयार किया गया है। इस क्रीम को खासतौर से पुरुषों की स्किन को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। यह आपकी स्किन से मुंहासे, काले धब्बे व टैन को साफ करके उसे शाइनी, और निखरी हुई बनाती है।

(11) Garnier Men Acno Fight Cream

यह भी पढ़ें -

टॉप फेयरनेस क्रीम में अगला नाम निविया की इस बेस्ट मेंस फेयरनेस क्रीम का आता है। यह क्रीम अच्छी तरह स्किन में ब्लेंड हो जाती है। यह त्वचा के दाग-धब्बों को कम करके उसे चमकदार, निखरी हुई और सुरक्षित बनाती है।

(12) NIVEA Cream for Men

यह पुरुषों की हर तरह की स्किन के लिए बेस्ट फेयरनेस क्रीम है। यह केमिकल फ्री और इस्तेमाल करने में आसान होती है। इस क्रीम से स्किन की प्रॉब्लम्स, जैसे मुंहासों को ठीक किया जा सकता है। इसे रोजाना लगाने से स्किन को चमक, पोषण और निखार प्राप्त होता है।

(13) INDUS VALLEY Cream