जहां स्किन केयर की बात आती है वहां ग्लिसरीन से बेहतर ऑप्शन कोई हो ही नहीं सकता है। ग्लिसरीन एक ऐसा प्रोडक्ट है, जो स्किन के लिए हर तरह से फायदेमंद होता है। यह स्किन की डेड सेल्स निकालकर त्वचा को अंदर से हेल्थी और मॉइस्चराइज़ करने का काम करती है। तो आइए इसी के साथ हम आगे बढ़ते हैं और जानते हैं 7 Best Glycerine for Face and Skin के बारे में -
यह ग्लिसरीन वनस्पति ऑयल से बनी 100% प्योर ग्लिसरीन है। यह स्किन को मॉइस्चराइज़ करके उसे मुलायम बनाती है। यह त्वचा में मौजूद पानी का बैलेंस बनाए रखने में असरदार है। इस ग्लिसरीन से स्किन मुंहासे और Dryness से बची रहती है।
यह भी वनस्पति से बनी असली ग्लिसरीन है। यह स्किन में अच्छी तरह ब्लेंड होकर उसे हाइड्रेट, नरम और कोमल बनाती है। इसका इस्तेमाल मॉइस्चराइज़र, क्रीम, बॉडी बटर, स्क्रब, साबुन, लोशन, लिप बाम, टोनर आदि के बेस की तरह कर सकते हैं।
Skin की देखभाल करना है तो न्यूइश ग्लिसरीन No.1 Glycerine साबित होती है, क्योंकि यह 100% प्राकृतिक वनस्पति से बनी है। इसको लगाने से त्वचा यंग, खूबसूरत, स्वस्थ, नमीदार और मुलायम रहती है।
यह ग्लिसरी स्किन को केवल नमीदार ही नहीं फ्रेश, कोमल और हेल्दी भी बनाए रखती है। इसको लगाने से त्वचा को प्रोटेक्शन मिलता है। इससे त्वचा में होने वाली ड्राइनेस और खुजली की प्रॉब्लम्स को ठीक किया जा सकता है।
यह एक बेस्ट नेचुरल ग्लिसरीन है, जो स्किन को नमीदार, सॉफ्ट, और क्लीन करके पानी का लेवल बनाए रखने में सबसे आगे है। यह एक ऐसी क्वॉलिटी ग्लिसरीन है, जो हर तरह की स्किन के लिए कारगर है।
यह हाइड्रेटिंग गुणों से भरपूर स्किन केयर के लिए सबसे अच्छी ग्लिसरीन है। इसे Oily Skin पर लगाने से ब्लैकहेड्स, मुंहासे और गंदगी को साफ किया जा सकता है। यह त्वचा में समाकर उसे साफ और मुलायम बनाती है।
यह बेस्ट ग्लिसरीन स्किन को चमकदार, मुलायम, पोषित और यंग बनाने में मदद करती है। इसे रोज़ लगाने से स्किन की थकान को दूर किया जा सकता है। यह ग्लिसरीन त्वचा को प्रदूषण से भी बचाती है।