जब भी आप प्राइमर खरीदने जाएं तो इस बात का ख्याल ज़रूर रखें कि आपकी स्किन टाइप कैसी है। क्योंकि बाजार में अलग-अलग प्रकार की त्वचा के लिए अलग-अलग तरह के प्राइमर उपलब्ध हैं। आप अपनी स्किन के अनुसार उन्हें खरीद सकते हैं। कौन सी स्किन के लिए कौन सा प्राइमर अच्छा रहेगा, आइए जानते हैं -
(1) टिंटेड प्राइमर (Tinted Primer) - टिंटेड प्राइमर ब्लर फिनिश का प्राइमर है, जो आपको ग्लो और शिमरी लुक देता है। टिंटेड प्राइमर आपके स्किन टेक्सचर को स्मूथ बनाता है। यह प्राइमर उन लोगों के लिए बेस्ट है, जिनकी त्वचा नॉर्मल (Best Primer for Normal Skin) और पोर्स छोटे होते हैं।
(2) मैटीफाइंग प्राइमर (Mattifying Primer) - मैटीफाइंग प्राइमर एक लाइटवेट प्राइमर है। यह प्राइमर सिलिकॉन बेस्ड है, जो त्वचा के पोर्स को मिनिमाइज करता है। मैटीफाइंग प्राइमर ऑयली या कॉम्बीनेशन (Best Primer for Combination Skin) स्किन वालों के लिए बेस्ट होता है।
(3) सिलिकॉन फ्री प्राइमर (Silicone Free Primer) - सिलिकॉन फ्री प्राइमर आपको फ्लॉलेस फिनिश देता है। यह प्राइमर लंबे समय तक आपके मेकअप को बनाए रखने में सक्षम है। यह प्राइमर ड्राई स्किन (Best Primer for Dry Skin in Hindi) वालों के लिए एक अच्छा चुनाव है। यदि आपके चेहरे पर एक्ने या फिर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आप इस प्राइमर को लगाने से बचें।
(4) कलर करेक्टिंग प्राइमर (Color Correcting Primer) - कलर करेक्टिंग प्राइमर न्यूट्रेलाइज स्किन वालों के लिए एक अच्छा ऑप्शन (Sabse Accha Primer) है। इसके अलावा जो लड़कियां अधिक फाउंडेशन का यूज नहीं कर सकतीं, वो भी इस प्राइमर का इस्तेमाल कर सकती हैं। अन्य प्राइमर की तुलना में यह प्राइमर थोड़ा महंगा आता है।