आईलाइनर के प्रकार 

आईलाइनर भी बाजार में कई रंग और कई प्रकार में उपलब्ध होते हैं। आप अपने हिसाब से कोई भी आईलाइनर खरीद सकती हैं। आईलाइनर को मुख्य रूप से 4 भागों में बांटा गया है, और वो इस प्रकार हैं -

आईलाइनर के प्रकार 

(1) पेंसिल आईलाइनर - यह आईलाइनर एकदम पेंसिल के जैसा दिखता है। इस आईलाइनर को लगाना बहुत ही आसान है।

आईलाइनर के प्रकार 

(2) आईशैडो या पाउडर आईलाइनर - यह आईलाइनर बहुत ही तेज़ी और आसानी से आंखों की पलकों में लग जाता है। इसको लगाने के लिए इसमें ब्रश डालना पड़ता है और उस ब्रश से पलकों पर आईलाइनर लगाते हैं।

यह भी पढ़े -

आईलाइनर के प्रकार 

(3) लिक्विड आईलाइनर - इस प्रकार का आईलाइनर आंखों को बोल्ड और गाढ़ा लुक देने के लिए लगाया जाता है। इसको लगाना सबसे कठिन होता है। यह आईलाइनर ट्यूब में उपलब्ध होते हैं।

आईलाइनर के प्रकार 

(4) जेल या क्रीम आईलाइनर - जेल या क्रीम आईलाइनर बंद डिब्बी में उपलब्ध होते हैं। इस प्रकार के आईलाइनर को पहले बड़े बड़े सितारे या अमीर लोग ही Use करते थे। लेकिन अब साधारण महिलाएं भी यूज करती हैं।