फेयरनेस क्रीम खरीदते समय ध्यान

गोरा होने वाली क्रीम (Fairness Cream) खरीदते समय आपको जिन बातों पर ध्यान देना चाहिए, वो इस तरह हैं -

फेयरनेस क्रीम खरीदते समय ध्यान

(1) हमेशा ब्रांडेड फेयरनेस क्रीम का चयन करें। वहीं आप ज़्यादा केमिकल वाली फेयरनेस क्रीम से बचें।

फेयरनेस क्रीम खरीदते समय ध्यान

(2) फेयरनेस क्रीम हमेशा ऐसे सेलर से लें जो भरोसेमंद हो, वरना नकली प्रोडक्ट मिलने का खतरा भी हो सकता है।

यह भी पढ़ें -

फेयरनेस क्रीम खरीदते समय ध्यान

(3) अपने स्किन टाइप के अनुसार फेयरनेस क्रीम खरीदें। अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो ऑयल कंट्रोल क्रीम लें। ड्राई है तो ज़्यादा नमी प्रदान करने वाली फेयरनेस क्रीम खरीदें। इसके अतिरिक्त नॉर्मल और कॉम्बिनेशन स्किन वालों को भी मॉइश्चराइजिंग फेयरनेस क्रीम ही लगानी चाहिए।

फेयरनेस क्रीम खरीदते समय ध्यान

(4) इस बात का भी ख्याल रखें कि जो फेयरनेस क्रीम आप खरीद रहे हैं, वह यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर (USDA) द्वारा सर्टिफाइड होनी चाहिए। क्योंकि ऐसे प्रोडक्ट का यूज़ करना सुरक्षित होता है।

फेयरनेस क्रीम खरीदते समय ध्यान

(5) फेयरनेस क्रीम खरीदते समय बेस्ट ब्रांड नेम देखने के साथ ही उसमें इस्तेमाल हुई सामग्रियों को भी पढ़ें।

यह भी पढ़ें -

फेयरनेस क्रीम खरीदते समय ध्यान

(6) चेहरा गोरा करने वाली क्रीम में मॉइश्चराइजिंग गुण होना भी ज़रूरी है। नहीं तो आपको अलग से चेहरा मॉइश्चराइज करना पड़ेगा।

फेयरनेस क्रीम खरीदते समय ध्यान

(7) ऐसी फेयरनेस क्रीम ही चुनें जो लाइटवेट और नॉन-ग्रीसी हो। इस प्रकार की क्रीम को हर मौसम में यूज़ किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें -