7 सबसे अच्छे फाउंडेशन

फाउंडेशन न केवल आपके चेहरे को निखारता है, बल्कि आपके चेहरे की छोटी-मोटी कमी को भी छुपाता है। जो लोग मेकअप नहीं भी करते, वो भी अपने चेहरे पर सिर्फ फाउंडेशन लगा सकते हैं। आज की इस पोस्ट में मैं आपको Sabse Accha Foundation कौन सा है, इसके बारे में बताने जा रही हूं।

(1) Maybelline New York Fit Me Foundation

मेबेलिन एक बहुत ही प्रसिद्ध और भरोसेमंद ब्यूटी प्रोडक्ट की ब्रांड है। इस कंपनी के बहुत सारे प्रोडक्ट्स मार्केट में उपलब्ध हैं। इन्हीं में से एक Maybelline New York Fit Me Matte फाउंडेशन भी है। 30ml का यह फाउंडेशन आपको 16 अलग-अलग शेड्स में मिलता है।

(2) Lakme Perfecting Liquid Foundation 

लैक्मे एक ब्यूटी प्रोडक्ट्स की कंपनी है, जो काफी पुरानी और भरोसेमंद ब्रांड है। इसके कई कॉस्मेटिक्स आपको मार्केट में मिल जाएंगे, जिनमें से एक लैक्मे परफेक्टिंग लिक्विड फाउंडेशन भी है। यह 27ml का फाउंडेशन है, जो ऑयल फ्री है।

यह भी पढ़ें -

7 सर्वश्रेष्ठ मेकअप प्राइमर, जो आपके चेहरे को करे प्रोटेक्ट

(3) Rimmel London Lasting Finish Skin Foundation

यह फाउंडेशन भी सबसे अच्छे फाउंडेशन की लिस्ट में आता है। आसानी से मेकअप के साथ घुलने वाला यह फाउंडेशन आपके डार्क सर्कल्स को भी छुपा सकता है। कंपनी के दावे के मुताबिक, यह फाउंडेशन 25 घंटों तक असरदार रहता है।

(4) Lotus Herbals Naturalblend Liquid Foundation

लोटस एक बहुत ही प्रसिद्ध हर्बल कॉस्मेटिक ब्रांड है, जिसके बहुत सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स मार्केट में उपलब्ध हैं। उन्हीं में से एक यह Lotus फाउंडेशन भी है। यह ऑयल फ्री है। यह आपकी स्किन के पोर्स को बिना बंद करे एक फ्लॉलेस लुक दे सकता है।

(5) Wet n Wild Foundation

बेस्ट फाउंडेशन की लिस्ट में वेट एन वाइल्ड फोटो फोकस फाउंडेशन को भी शामिल किया जा सकता है। यह एक 30ml का फाउंडेशन है। कंपनी के अनुसार, इस फाउंडेशन को खासतौर पर एक बेहतरीन कैमरा लुक देने के लिए बनाया गया है।

यह भी पढ़ें -

चेहरा गोरा करने की 7 सबसे अच्छी क्रीम

(6) L.A GIRL PRO Coverage HD Foundation 

सर्वश्रेष्ठ फाउंडेशन में L.A GIRL PRO Coverage HD Foundation का नाम भी लिया जाता है। इस फाउंडेशन से मेकअप के लिए आपके चेहरे को एक चिकना व नैचुरल बेस मिल सकता है।

(7) M.A.C Studio Fix Fluid Foundation 

सबसे अच्छे फाउंडेशन में मैक ब्रांड भी शामिल है। मैक का यह लाइट फाउंडेशन मेकअप के लिए आपको एक बेहतर बेस बनाकर नैचुरल लुक दे सकता है। 30ml का यह फाउंडेशन लंबे समय तक फेस पर टिकने वाला है।

यह भी पढ़ें -

आंखों के आकर्षक लुक के लिए 8 सबसे अच्छे आईलाइनर