(1) काजल हो या कोई भी आई मेकअप प्रोडक्ट, उसे लगाने से पहले अपनी आंखों को साफ पानी से अच्छी प्रकार धो लें। आंखों को साफ करने के लिए आप गुलाब जल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
(2) उसके बाद अंडर आई पर जरूरत के मुताबिक प्राइमर व कंसीलर लगाएं और उसे लूज पाउडर की सहायता से सेट करें।
(3) अब आप काजल को अपनी आंखों की निचली वाटरलाइन पर एक कोने से लेकर दूसरे कोने तक अच्छी तरह लगाएं।
(4) शुरू से आखिर तक एक बार काजल लगाने के पश्चात, आप काजल की दूसरी लेयर थोड़ी देर बाद लगाएं।
(5) आंखों को गहरा व डिफाइंड लुक देने के लिए ऊपरी वाटरलाइन पर भी आप काजल को लगा सकती हैं।
(6) इतना करने के बाद आप आखिर में मस्कारा लगाने का सही तरीका अपनाएं और आंखों के लुक को पूरा करें।