परफ्यूम खरीदने से पहले ध्यान 

सिर्फ अच्छी खुशबू देखकर ही परफ्यूम का चुनाव करना समझदारी नहीं है। एक परफेक्ट परफ्यूम खरीदने के लिए आपको इन चीज़ों का ख्याल रखना होगा -

परफ्यूम खरीदने से पहले ध्यान 

(1) परफ्यूम खरीदने के लिए आप जब भी Market जाएं तो आप एक अच्छी क्वालिटी का ही परफ्यूम खरीदें।

परफ्यूम खरीदने से पहले ध्यान 

(2) परफ्यूम सेलेक्ट करते समय आप वहां पर मौजूद सेल्समैन की भी हेल्प ले सकते हैं, जिससे आपको परफ्यूम खरीदने में आसानी होगी।

परफ्यूम खरीदने से पहले ध्यान 

(3) परफ्यूम ट्राई करते वक़्त अगर आपको जलन महसूस होती है तो ऐसे परफ्यूम को आप न खरीदें।

यह भी पढ़ें -

परफ्यूम खरीदने से पहले ध्यान 

(4) परफ्यूम की बॉटल्स पर जो लिखा होता है, उससे यह पता चलता है कि वह फ्रेगरेंस आपकी बॉडी पर कितने समय के लिए बना रहेगा।

परफ्यूम खरीदने से पहले ध्यान 

(5) ऐसा ज़रूरी नहीं है कि हमेशा महंगा परफ्यूम ही अच्छा हो। यह बात आपकी Skin पर भी निर्भर करती है कि कौन सा परफ्यूम आपको सूट करता है।

परफ्यूम खरीदने से पहले ध्यान 

(6) अगर परफ्यूम पहले से डार्क हो चुका है तो ऐसा परफ्यूम High Quality वाला है। इसमें नेचुरल इंग्रीडिएंट्स मिलेंगे। यदि परफ्यूम में नेचुरल इंग्रीडिएंट्स हैं तो ऐसे परफ्यूम का रंग बदलता है, आप ऐसे परफ्यूम  खरीदने से बचें।

यह भी पढ़ें -

परफ्यूम खरीदने से पहले ध्यान 

(7) आप परफ्यूम खरीदें तो मौसम का भी ध्यान रखें। गर्मी में ताजगी के लिए फूलों या फलों की खुशबू वाले परफ्यूम को चुनना आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है।

परफ्यूम खरीदने से पहले ध्यान 

(8) जब आप परफ्यूम खरीदने जाएं तो बॉडी पर कोई भी परफ्यूम लगाकर न जाएं। वरना आपको सही खुशबू सेलेक्ट करने में परेशानी हो सकती है।