हेयर कर्लर यूज कैसे करें

अपने बालों में हेयर कर्लर यूज करना ज्यादा मुश्किल काम नहीं है। आप सिर्फ आगे बताई गई बातों को फॉलो करके हेयर कर्लर का उपयोग कर सकते हैं -

हेयर कर्लर यूज कैसे करें

(1) सबसे पहले अपने बालों को अच्छे से Wash कर लें। फिर बालों को अच्छी तरह सुखा लें।

हेयर कर्लर यूज कैसे करें

(2) अब बालों को 2 Parts में डिवाइड कर लें और मशीन को गर्म करने के लिए Plug में लगाएं।

हेयर कर्लर यूज कैसे करें

(3) हीटिंग को चेक करने के लिए टिशू पेपर दबाकर देखें और अब बालों को ब्रश की Help से सुलझा लें।

यह भी पढ़ें -

हेयर कर्लर यूज कैसे करें

(4) बाल कर्ली करने की मशीन थोड़ी देर गर्म होने दें। गर्म होने के बाद बालों को कर्ल करें।

हेयर कर्लर यूज कैसे करें

(5) जल्दबाज़ी में Curl करने पर रिज़ल्ट अच्छा नहीं आता है तो हमेशा आराम से कर्ल करें।

हेयर कर्लर यूज कैसे करें

(6) बालों पर हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे या फिर सीरम लगा लें। ऐसा करने से Hair Damage होने से बचेगा।

हेयर कर्लर यूज कैसे करें

(7) Natural Look पाने के लिए कर्लर मशीन के बैरल के चारों तरफ बालों को लपेटें।

यह भी पढ़ें -

हेयर कर्लर यूज कैसे करें

(8) हमेशा कम हीट सेटिंग से स्टार्ट करें और धीरे-धीरे हीटिंग को बढ़ाएं।

हेयर कर्लर यूज कैसे करें

(9) बालों को 10 सेकंड तक मशीन पर ही रखें। बाल कर्ल होने के बाद ठंडा होने दें।

हेयर कर्लर यूज कैसे करें

(10) कंघी या ब्रश की Help से कर्ल बालों को ढीला करके नैचुरल लुक पाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें -