गोल्ड फेशियल करने का तरीका

Facial Kit को यूज़ करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि Facial Kit की पैकेट के ऊपर लिखे Instructions को Follow किया जाए। मैं आपको कुछ स्टेप्स बताने जा रही हूँ, जिसकी मदद से आप आराम से घर पर ही Gold Facial कर सकते हैं -

गोल्ड फेशियल करने का तरीका

(1) क्लींज़र को Face और गर्दन पर लगाकर दो से तीन मिनट मसाज करके गीले कॉटन की मदद से इसको अच्छी तरह साफ करें।

गोल्ड फेशियल करने का तरीका

(2) अब Face स्क्रब को फेस और गले पर लगाकर 2 से 3 मिनट छोड़ें। इसके बाद 3 से 4 मिनट Face पर हल्के हाथों से मसाज करें, फिर चेहरे को साफ पानी से धोएं।

गोल्ड फेशियल करने का तरीका

(3) मसाज जेल Face पर लगाकर हल्के हाथों से 8-10 मिनट मसाज करें। फिर Face को कॉटन से साफ कर लें।

यह भी पढ़े -

गोल्ड फेशियल करने का तरीका

(4) Face Cream को उंगलियों की मदद से चेहरे व गर्दन पर लगाकर 10-15 मिनट मसाज करें।

गोल्ड फेशियल करने का तरीका

(5) आंखों के हिस्से को छोड़कर Face Pack को चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं। उसके बाद आंखों पर खीरे की 2 पीस रखकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। 20 मिनट बाद सादे पानी से धो लें।

गोल्ड फेशियल करने का तरीका

(6) अब Moisturising Gel लेकर उंगलियों की मदद से गर्दन व चेहरे पर धीरे-धीरे हल्के हाथों से मसाज करें।

यह भी पढ़े -