ड्रिल मशीन इस्तेमाल करने में सावधानियां

अगर आप चाहते हैं कि आपकी ड्रिल मशीन लंबे समय तक चले और इसका इस्तेमाल करते वक़्त किसी भी तरह की कोई दुर्घटना न हो तो इसके लिए आपको कुछ बातों को अपने ध्यान में रखना है, जो कि इस प्रकार  हैं -

ड्रिल मशीन इस्तेमाल करने में सावधानियां

(1) किसी भी वस्तु या उपकरण पर छेद करने से पहले उसपर निशान लगा लें। ताकि छेद बिल्कुल सही जगह पर हो सके।

ड्रिल मशीन इस्तेमाल करने में सावधानियां

(2) ड्रिलिंग प्रॉसेस करने से पहले आप ड्रिल मशीन की टेबल पर वस्तु या उपकरण को तथा स्पिंडल पर ड्रिल को मजबूती के साथ जकड़ कर रखें।

ड्रिल मशीन इस्तेमाल करने में सावधानियां

(3) ड्रिल मशीन की स्पीड को सेट करें, जितनी आप रखना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें -

ड्रिल मशीन इस्तेमाल करने में सावधानियां

(4) ड्रिलिंग प्रॉसेस करते समय ड्रिल किए जाने वाले जॉब की धातु के मुताबिक ही आप कूलेंट का उपयोग करें।

ड्रिल मशीन इस्तेमाल करने में सावधानियां

(5) ड्रिल मशीन चलाते समय आपको कभी भी वस्तु या उपकरण पर लगे हुए चिप्स को साफ नहीं करना चाहिए।

ड्रिल मशीन इस्तेमाल करने में सावधानियां

(6) ड्रिल मशीन के रुकने के बाद ब्रश के द्वारा चिप्स को साफ करना चाहिए।

यह भी पढ़ें -

ड्रिल मशीन इस्तेमाल करने में सावधानियां

(7) ड्रिल मशीन के स्पिंडल से सॉकेट या फिर ड्रिल को निकालने के लिए आप हमेशा ड्रिल ड्रिफ्ट का उपयोग ही करें।

ड्रिल मशीन इस्तेमाल करने में सावधानियां

(8) मशीन चलाने से पहले आप ड्रिल चक ‘चाबी' (Key) को ज़रूर निकाल लें।