मस्कारा खरीदते वक्त ध्यान

मस्कारा खरीदते वक्त रखें इन बातों का ध्यान -

मस्कारा खरीदते वक्त ध्यान

(1) मस्कारा खरीदते वक्त हमेशा ये ध्यान रखना चाहिए कि वह आपकी आंखों के अनुसार हो। बड़ी आंखों के लिए कोई भी कलर और छोटी आंखों के लिए ब्लू कलर लेना चाहिए।

मस्कारा खरीदते वक्त ध्यान

(2) मस्कारा ख़रीदते वक़्त उसकी एक्सपाइरी डेट ज़रूर देख लेनी चाहिए।

मस्कारा खरीदते वक्त ध्यान

(3) मस्कारा खरीदते समय अपनी जरूरत के हिसाब से उसके ब्रश का चुनाव करें। एक ब्रश होता है जो आपकी लैशेज़ को फुल वॉल्यूम इफेक्ट देता है। और दूसरा ब्रश होता है जो आपकी लैशेज़ को हाई डेफिनेशन देता है।

यह भी पढ़े -

मस्कारा खरीदते वक्त ध्यान

(4) मस्कारा खरीदते वक्त उसके ब्रश को ज़्यादा अंदर बाहर नही करना चाहिए। क्योंकि वह सूख सकता है।

मस्कारा खरीदते वक्त ध्यान

(5) घनी लैशेज़ होने पर क्लियर व ट्रांसपेरेंट मस्कारा खरीदें। घनी लैशेज़ को सिर्फ शेप देने की ज़रूरत होती है।

मस्कारा खरीदते वक्त ध्यान

(6) मस्कारा खरीदने से पहले ये ज़रूर चेक कर लें कि वह सूखा हुआ न हो।

यह भी पढ़े -