प्रेस खरीदने से पहले ध्यान

प्रेस खरीदने से पहले ध्यान देने वाली बातें इस प्रकार हैं -

प्रेस खरीदने से पहले ध्यान

(1) प्रेस खरीदने से पहले आप अपनी आवश्यकता को देखें कि आपको कौन सा प्रेस लेना है स्टीम आयरन या फिर ड्राई आयरन। उसके बाद आप अपना बजट तैयार कर लें और उसी बजट में अपने लिए एक 'कपड़ा प्रेस करने वाला आयरन' खरीद लें।

प्रेस खरीदने से पहले ध्यान

(2) आप जब भी प्रेस खरीदें वह कम से कम 1400 वॉट से अधिक का हो। कम पॉवर का प्रेस भारी कपड़ों के लिए अच्छा नहीं होता है। कम पॉवर के आयरन से आपको जींस, चादरें, साड़ियां, पर्दे आदि प्रेस करने में परेशानी (Problem) होगी। कम पॉवर वाला आयरन आप तभी खरीदें जब आप कभी-कभी कपड़े स्त्री करते हों।

यह भी पढ़ें -

प्रेस खरीदने से पहले ध्यान

(3) प्रेस लेते समय आप इस बात का भी ख्याल रखें कि प्रेस की प्लेट में स्टीम के लिए भी होल्स होने चाहिए, क्योंकि जिस आयरन में स्टीम की सुविधा होती है उस आयरन से कपड़े अच्छी प्रकार स्त्री हो जाते हैं और पानी की जरूरत नहीं पड़ती है।

प्रेस खरीदने से पहले ध्यान

(4) प्रेस खरीदते वक्त आप प्रेस की प्लेट को भी जरूर देख लें तब प्रेस खरीदें। क्योंकि प्रेस की प्लेट कई प्रकार की होती हैं, जैसे - एल्युमिनियम, नॉन-स्टिक, स्टेनलेस स्टील, पैलेडियम व सिरेमिक आदि।

प्रेस खरीदने से पहले ध्यान

(5) जो आयरन आप खरीद रहे हैं अगर उसमें स्टीम सिस्टम है तो उस प्रेस में एक वॉटर टैंक (Water Tank) भी जरूर होना चाहिए और आप हमेशा ऐसे प्रेस का ही चुनाव करें जिसके वॉटर टैंक का लेवल कम से कम 200 से 250ml हो। इससे आपको बार-बार पानी नहीं डालना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें -

प्रेस खरीदने से पहले ध्यान

(6) आप हमेशा ऐसा आयरन चुनें, जिसमें ऑटोमेटिक शट ऑफ का फीचर मिले, टेंपरेचर को कंट्रोल करने का फीचर हो, स्टीम के लिए बटन लगा हो, स्त्री के तार की लंबाई ठीक रहे, वॉटर कंटेनर को निकालने की सुविधा (Facility) हो, जिसमें वॉटर कंटेनर दिखाई देता हो। इसके अलावा प्रेस में वर्टिकल स्टीमिंग हो तथा पानी भरने के लिए अलग से एक होल दिया हो।

प्रेस खरीदने से पहले ध्यान

(7) जिस 'कपड़ा प्रेस करने वाली मशीन' (Steam Iron) को आप खरीद रहे हैं उसकी बाड़ी पर समस्त डिस्प्ले है या नहीं? यह भी जरूर देख लें, वरना आपको परेशानी (Problem) हो सकती है।