जब भी आप अपने बालों के लिए मेहंदी खरीदें तो आगे बताई गई बातों को जरूर से ध्यान में रखें। इससे आप अपने लिए बेस्ट मेंहदी का चुनाव कर पाएंगे -
(1) हमेशा अपने बालों को ध्यान में रखकर ही मेहंदी खरीदें।
(2) बालों में कौन सा Colour करना है उसी हिसाब से मेहंदी का चुनाव करें।
(3) अच्छी कंपनी की ही मेहंदी खरीदें।
(4) कोई भी मेहंदी लेते Time उसके बारे में ऑनलाइन ज़रूर पढ़ें।
(5) अगर आप Online Buy करना चाहते हैं तो Users के Reviews ज़रूर पढ़ें।
(6) लेबल पर लिखे Ingredients पढ़ना ना भूलें।
(7) मेहंदी की Expiry Date चेक करना ना भूलें।
(8) बालों के लिए Natural Henna का ही Use करें।