अगर आप हेयर कलर खरीदने जा रहे हैं तो उसे Buy करने से पहले आगे बताई गई बातों को जरूर ध्यान में रखें -
(1) हेयर कलर लेते टाइम अपनी स्किन टोन को ध्यान में रखकर ही हेयर कलर लें।
(2) आपकी स्किन टोन के हिसाब से आप पर कौन सा कलर सूट करेगा यह जानना बेहद ज़रूरी है।
(3) हेयर कलर लेते वक्त एक्सपायरी डेट चेक करना ना भूलें।
(4) हमेशा अच्छे ब्रांड का ही हेयर कलर लें।
(5) कोशिश करें बिना केमिकल वाला नेचुरल हेयर कलर ही खरीदें।
(6) कोई भी हेयर कलर लेने से पहले उसके बारे में ऑनलाइन ज़रूर पढ़ें।
(7) हेयर कलर एक्सपर्ट की सलाह से ही खरीदें।
(8) अगर आप Hair Colour Online Buy करना चाहते हैं तो Users के Reviews भी ज़रूर पढ़ें।
(9) हेयर कलर लेते टाइम उस पर लिखी सामग्री के बारे में पढ़ना न भूलें।