हेयर ड्रायर खरीदने से पहले ध्यान 

हेयर ड्रायर खरीदने से पहले ध्यान देने वाली बातें इस प्रकार है -

हेयर ड्रायर खरीदने से पहले ध्यान 

(1) हेयर ड्रायर खरीदते समय आप उसके वॉट पर जरूर ध्यान दें। क्योंकि ड्रायर में अधिक वॉट होने से आपके बाल जलने का खतरा रहता है।

हेयर ड्रायर खरीदने से पहले ध्यान 

(2) हेयर ड्रायर Market में आमतौर पर तीन सेटिंग्स में उपलब्ध है - लो, मीडियम और हाई। इससे आप अपने मन मुताबिक गर्म हवा ले सकते हैं।

यह भी पढ़े -

हेयर ड्रायर खरीदने से पहले ध्यान 

(3) आप जब भी हेयर ड्रायर खरीदें तो उसके वजन और साइज का भी ख्याल रखें। अधिक Weight होने पर आप बाल सुखाते हुए थक सकते हैं।

हेयर ड्रायर खरीदने से पहले ध्यान 

(4) हेयर ड्रायर मशीन खरीदते वक्त आप उसके ऊपरी मटेरियल को जरूर अच्छी तरह चेक कर लें, क्योंकि कहीं ऐसा न हो कि उसकी गर्म हवा से मशीन की प्लास्टिक पिघल जाए।

यह भी पढ़े -

हेयर ड्रायर खरीदने से पहले ध्यान 

(5) इस बात का भी जरूर ख्याल रखें कि जो हेयर ड्रायर आप खरीद रहे हैं उसमें कूलिंग बटन भी दिया गया हो, वरना आपके बाल (Hair) खराब होने का भी खतरा हो सकता है।