फ्रिज खरीदते समय ध्यान

फ्रिज खरीदते समय कुछ महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखें, जो कि आगे बताई गई हैं -

फ्रिज खरीदते समय ध्यान

(1) फ्रिज की कीमत (Fridge Price) - मार्केट में बहुत सारी फ्रिज उपलब्ध हैं। कुछ साइज में बड़े तो कुछ नॉर्मल साइज़ के हैं। फ्रिज की क्वालिटी के हिसाब से इनकी कीमत अलग-अलग होती है। जैसे - सिंगल डोर फ्रिज ₹10000 के करीब शुरू होकर ₹18000 तक जाती है। वहीं डबल डोर फ्रिज ₹20000 से ₹30000 तक की होती है। अब आती है साइड बाय साइड फ्रिज जो ₹45000 से लेकर 3 लाख तक जाती है।

यह भी पढ़ें -

फ्रिज खरीदते समय ध्यान

(2) फ्रिज के ब्रांड्स (Best Fridge Brand in India) - फ्रिज लेने से पहले फ्रिज के ब्रांड के बारे में जानना बहुत जरूरी है। फ्रिज के ब्रांड को नजर अंदाज ना करें। क्योंकि इनके ब्रांड के आधार पर ही फ्रिज में अच्छे कंप्रेसर लगाये जाते हैं। ज्यादातर लोग इस उलझन में होतें हैं कि कौन से ब्रांड की फ्रिज लें? तो मैं आपकी उलझन दूर कर देती हूं। भारत के सबसे अच्छे ब्रान्ड्स (Best Fridge Brand) में एलजी, सैमसंग, गोदरेज, व्हर्लपूल, हायर आदि ब्रान्ड्स शामिल हैं।(

फ्रिज खरीदते समय ध्यान

(3) फ्रिज में जगह (Place in the Fridge) - फ्रेंड्स अगर आप फ्रिज खरीदने जाते हैं तो फ्रिज के अंदर कितनी जगह है यह ज़रूर चेक करें। फ्रिज की जगह जितनी ज़्यादा होगी सामान रखने में उतनी ही आसानी होगी। फ्रिज में डोर के साइड वाली जगह जरूर देखें कि कितनी बड़ी है। बॉटल्स रखने के लिए सही है या नहीं? सब्जी, फल, खाना आदि रखने की कितनी जगह है? यह सब जानने के बाद ही फ्रिज का चुनाव करें।

यह भी पढ़ें -

फ्रिज खरीदते समय ध्यान

(4) परिवार के साइज़ अनुसार फ्रिज खरीदें (Buy Best Fridge in India by Family Size) - फ्रिज खरीदते समय इन बातों को ध्यान में रखें कि आपका परिवार कितना बड़ा है। परिवार में कितने लोग हैं। फ्रिज लोगों के हिसाब से ही लें। जैसे - 2-3 लोगों के लिए 150-220 लीटर की सिंगल डोर फ्रिज सही रहती है। अगर आपका परिवार बड़ा है, उसमें 2-3 से अधिक लोग हैं तो 250-350 लीटर की डबल डोर फ्रिज लें। क्योंकि इसमें काफी जगह होती है, और ज्यादा से ज्यादा सामान रखा जा सकता है। डबल डोर के बाद आती है 240-350 लीटर वाली ट्रिपल डोर फ्रिज, जो कि 5-8 लोगों के लिए बेस्ट है।