(1) अपने बालों के हिसाब से सही जेल लें। जेल लगाने से पहले बालों को अच्छे से धोएं।
(2) कभी भी गंदे और ऑयली बालों पर जेल का Use न करें। बालों को धोने के बाद हल्के नम बालों पर जेल लगाना चाहिए।
(3) बालों के हिसाब से थोड़ा सा जेल उंगलियों पर लेकर हाथों की हेल्प से हाथों पर रगड़ें।
(4) हेयर जेल को शैंपू की तरह बालों पर अप्लाई करें। ज़्यादा जेल लगाने से बचें।
(5) जेल को हेयरलाइन के ऊपर से लगाकर पीछे गर्दन तक ले जाएं।
(6) जेल को अच्छे से लगाने के लिए कंघी का यूज भी कर सकते हैं।
(7) हेयर जेल लगाकर बालों को अच्छी तरह सेट कर लें। क्योंकि जेल सूखने के बाद ठोस हो जाता है और बाल सेट करना मुश्किल होता है।
(8) हेयर स्टाइल होने के बाद जेल सूखने का Wait करें। सूखने के बाद आपको मनचाहा लुक मिलेगा, जो लंबे टाइम तक टिका रहेगा।