सीसीटीवी कैमरे के प्रकार

सिक्योरिटी के लिए यूज होने वाले CCTV Cameras कई प्रकार के होते हैं, जैसे -

सीसीटीवी कैमरे के प्रकार

(1) Hidden Camera - हिडेन कैमरा बॉक्स की तरह होता है, जिसमें एक छोर पर लेंस के साथ आयताकार यूनिट होती है। इस कैमरे का अधिकतर यूज़ रिटेल शॉप्स पर होता है।

सीसीटीवी कैमरे के प्रकार

(2) Bullet Camera - बुलेट कैमरा दिखने में ट्यूब की तरह होता है। इस सीसीटीवी कैमरे में सिल्वर या एल्युमिनियम शेप के कवर में लेंस लगा रहता है। इसके द्वारा रिकॉर्डिंग यूनिट जुड़ी रहती है।

यह भी पढ़ें -

सीसीटीवी कैमरे के प्रकार

(3) IT Camera - आईटी कैमरा एक डिजिटल कैमरा होता है। इस कैमरे की क्वालिटी (Quality) अन्य एनालॉग कैमरों से 20 गुना अधिक होती है। इस प्रकार का कैमरा लगभग हर जगह पर यूज किया जाता है।

सीसीटीवी कैमरे के प्रकार

(4) Dome Camera - आजकल सबसे ज्यादा लोग डोम कैमरे का ही Use करते हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि इस कैमरे को आसानी से आप अपने घरों में लगा सकते हैं और यह जल्दी किसी को नजर भी नहीं आता है।

यह भी पढ़ें -

सीसीटीवी कैमरे के प्रकार

(5) Infrared Camera - इंफ्रारेड कैमरे के चारों तरफ इंफ्रारेड एलईडी लगी होती है जो कि एक बीग की शक्ल में लाइट मारती है। यह एक ऐसा सीसीटीवी कैमरा है जिसके द्वारा कम रोशनी में भी तस्वीर की रिकॉर्डिंग हो जाती है।

सीसीटीवी कैमरे के प्रकार

(6) PTZ Camera - PTZ कैमरा यानी पैन-टिल्ट-जूम कैमरा। इस तरह के कैमरों को आसानी से रीमोटली ऊपर या नीचे, दाएं या बाएं घुमा सकते हैं। इस प्रकार के कैमरों में ज़ूम-इन और ज़ूम-आउट करने की Facility भी मिलती है।