हेयर स्पा करने का तरीका

हेयर स्पा करने के लिए सिर्फ बेस्ट हेयर स्पा क्रीम खरीद लेना ही काफी नहीं है। आपको यह भी पता होना चाहिए कि हेयर स्पा कैसे करते हैं। आगे मैं आपको हेयर स्पा करने का सही तरीका बता रही हूं, इन स्टेप्स को फॉलो करके आप घर पर ही हेयर स्पा कर सकते हैं -

हेयर स्पा करने का तरीका

स्टेप - 1: सबसे पहले अपने बालों के मुताबिक शैंपू सेलेक्ट करें और उससे बालों की सफाई करें, यानी बालों को अच्छी तरह वाॅश कर लें।

हेयर स्पा करने का तरीका

स्टेप - 2: वाॅश करने के बाद अपने बालों को हल्का सूखा लें और स्पा क्रीम लगाएं।

यह भी पढ़ें -

हेयर स्पा करने का तरीका

स्टेप - 3: स्पा क्रीम लगाने के बाद करीब 40 मिनट तक अपने स्कैल्प और बालों की अच्छी तरह से मसाज करें।

हेयर स्पा करने का तरीका

स्टेप - 4: मसाज करने के बाद अपने बालों के पोर्स को खोलने के लिए इन्हें कुछ देर तक भाप दें।

हेयर स्पा करने का तरीका

स्टेप - 5: बालों को भाप देने के बाद उनपर लीव इन कंडीशनर लगाएं।

यह भी पढ़ें -

हेयर स्पा करने का तरीका

स्टेप - 6: कुछ लोग अपने बालों में नॉर्मल कंडीशनर लगाकर भी उन्हें धो लेते हैं। इसलिए अगर आप चाहें तो नॉर्मल कंडीशनर का यूज करके भी अपने बालों को धो सकते हैं।

यह भी पढ़ें -