आईलाइनर एक ऐसा मेकअप प्रोडक्ट है, जो आपकी आंखों के मेकअप को कंप्लीट करता है। लेकिन यदि इसे सही ढंग से न लगाया जाए तो यह भद्दा सा लगेगा। इसलिए अपनी पलकों पर आईलाइनर लगाने से पहले इन बातों को ध्यान में ज़रूर रखें -
(1) आईलाइनर को हमेशा अपनी पलकों के बाहरी कोने से लगाना प्रारंभ करें। क्योंकि अंदर के कोने से लगाने से वह मोटा हो सकता है और आपकी आंखों के लुक को खराब कर सकता है।
(2) यदि आपको लिक्विड आईलाइनर लगाने में परेशानी होती है तो आप पेंसिल आईलाइनर का प्रयोग कर सकती हैं। पेंसिल आईलाइनर आपको ब्लैक और दूसरे कलर में भी मिल जाएगा जिसे आप अपनी आवश्यकतानुसार खरीद सकती हैं। इससे भी आपकी आंखों को बेहतरीन लुक मिलता है।
(3) आप जब भी ब्लैक या फिर कलर आईलाइनर लगाएं तो अपनी स्किन टोन को ध्यान में रखते हुए ही लगाएं। इससे त्वचा और ज़्यादा निखर जाती है।
(4) चाहे आप ब्लैक आईलाइनर इस्तेमाल करें या कलर आईलाइनर। दोनों को लगाते समय ब्रश का चुनाव भी सावधानी से करना चाहिए। लाइनर लगाने के लिए एंगल्ड या पतले ब्रश ही सही रहते हैं।