कई लोग प्राइमर तो खरीद लेते हैं लेकिन उसे लगाने का सही तरीका उन्हें नहीं पता होता। यदि आप भी उन्हीं में से एक हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। अब मैं आपको प्राइमर लगाने का सही तरीका बताने जा रही हूं -
(1) सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह साबुन या फिर फेस वॉश से धो लें। और फिर किसी मुलायम तौलिए से हल्के हाथ से पोंछें और अच्छी प्रकार सुखा लें।
(2) जब आपका चेहरा ठीक से सूख जाए तो उसपर मॉइश्चराइजर या सनस्क्रीन को लगा लें।
(3) अब ध्यान से अपने चेहरे पर प्राइमर लगाएं और उन हिस्सों पर ज़्यादा ध्यान दें जहां पर मेकअप जल्दी छूट जाता है। जैसे - माथा, नाक, ठुड्डी इत्यादि।
(4) अब हाथ में थोड़ा सा प्राइमर लें और उंगली की मदद से नाक के बाहर की ओर लगाएं। वहीं अगर आपके पास आई प्राइमर नहीं है तो इसी प्राइमर को ही आंखों पर लगा लें। इससे आपकी आंखों का मेकअप ज़्यादा समय तक टिका रहेगा।
(5) यदि आप चेहरे की झुर्रियां और फाइन लाइन्स को छुपाना चाहती हैं। तो आप प्राइमर में कंसीलर को मिलाकर तब अपने चेहरे पर लगाएं।
(6) चेहरे पर प्राइमर लगाने के पश्चात् उसे थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। जिससे कि आपका चेहरा प्राइमर को अच्छी तरह सोख ले।
(7) अब आपका चेहरा मेकअप या फाउंडेशन लगाने के लिए तैयार हो चुका है। अब आप अपने चेहरे पर इनको अप्लाई कर सकते हैं।
(8) अगर आप मैट फिनिश लुक चाहती हैं तो इसके लिए आप प्राइमर को फाउंडेशन में अच्छी तरह मिलाकर लगाएं। वहीं जो लोग मेकअप का इस्तेमाल नहीं करते वो डायरेक्ट फाउंडेशन की तरह कंसीलर को लगा सकते हैं।