बेस्ट हेयर कलर खरीदने के बाद उसे कैसे यूज करना है यह भी आपको आना चाहिए। आप आगे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके हेयर कलर का इस्तेमाल कर सकते हैं -
Step-1: हेयर कलर करने से पहले पैच टेस्ट ज़रूर करें। ऐसा करने से पता चलेगा कि हेयर कलर आपको सूट कर रहा है या नहीं।
Step-2: सबसे पहले बालों को शैंपू की Help से अच्छी तरह धो लें।
Step-3: अब शोल्डर को तौलिया से कवर करें। ऐसा करने से आपके कपड़ों में कलर नहीं लगेगा।
Step-4: हेयर कलर करने से पहले बालों को कंघी से सुलझा लें।
Step- 5: गर्दन और स्किन पर क्रीम या वैसलीन लगा लें, इससे कलर से Skin बची रहेगी।