सही फाउंडेशन खरीदने के बाद, फाउंडेशन लगाने का सही तरीका भी आना चाहिए। गलत तरीके से फाउंडेशन लगाने से आपका मेकअप खराब हो सकता है। तो आइए हम बताते हैं फाउंडेशन लगाते समय ध्यान देने वाली बातों के बारे में -
(3) अब फाउंडेशन से अपने पूरे चेहरे तथा गर्दन पर डॉट-डॉट बनाएं। उसके बाद जॉ-लाइन व चिन पर फाउंडेशन लगाना न भूलें। इतना करने के बाद ब्रश से अच्छी तरह अपने चेहरे पर फाउंडेशन को एकसार करें। अपनी आंखों के नीचे फाउंडेशन को अच्छी तरह ब्लेंड करें। जिससे कि सिकुड़न में फाउंडेशन भरा हुआ न दिखाई पड़े।
(4) अब आखिर में मुलायम ब्रश या फिर स्पंज से फाउंडेशन को पूरा एकसार करें। फिर रोशनी में इसे एक बार जरूर चेक कर लें कि इसकी परत न दिखाई पड़े। अब आप कंसीलर और कॉम्पैक्ट पाउडर को अपने चेहरे पर लगा सकती हैं।