सीसी क्रीम खरीदने के बाद आपको उसका सही से इस्तेमाल करना भी आना चाहिए। सीसी क्रीम का उपयोग सही तरह कैसे करते हैं आइए आगे मैं आपको बताती हूं -
(1) सबसे पहले टोनर या क्लींजिंग मिल्क को कॉटन बॉल पर लेकर फेस को अच्छे से साफ करें या फेसवॉश से धोकर चेहरे को सुखा लें।
(2) अब CC Cream लें और उसे Face पर डॉट-लगा लें।
(3) अब ब्लेंडर या मेकअप ब्रश की Help से क्रीम को चेहरे पर अच्छे से लगाएं।
(4) आपको क्रीम एकदम बराबर लगानी है, ताकि Skin Tone एक तरह दिखे।
(5) अब फेस पर हल्का सा Face Powder लगा लें, ताकि आपको Perfect Look मिल सके।