काजल खरीदने का तरीका

अगर आप अपने लिए सबसे अच्छा काजल खरीदना चाहती हैं तो काजल खरीदते समय इन बातों का ख्याल जरूर रखें –

काजल खरीदने का तरीका

(1) काजल हमेशा स्मज प्रूफ ही खरीदें। ऐसा काजल पूरा दिन आपकी आंखों (Eyes) में टिका रहेगा।

काजल खरीदने का तरीका

(2) अगर आपकी आईलिड्स ऑयली हैं तो ऐसे में आप एक ऑयल-फ्री Kajal का इस्तेमाल कर सकती हैं।

यह भी पढ़े -

काजल खरीदने का तरीका

(3) सभी प्रकार की आंखों के लिए आप एक हर्बल काजल ले सकती हैं। इस काजल में बहुत ही कम मात्रा में केमिकल को मिलाया जाता है, जिस वजह से यह आंखों के लिए सुरक्षित होता है।

काजल खरीदने का तरीका

(4) इसके अलावा यदि आपकी आंखें सेंसिटिव हैं, तो आपको ऐसे काजल को सेलेक्ट करना चाहिए जो त्वचा विशेषज्ञ (Dermatologist) द्वारा टेस्टेड हो।

काजल खरीदने का तरीका

(5) किसी भी रंग का काजल लेते समय आप यह जरूर ध्यान रखें कि उसका टेक्सचर गाढ़ा हो तथा वह गहरा रंग देने वाला हो।

यह भी पढ़े -

काजल खरीदने का तरीका

(6) जब भी आप काजल खरीदें तो हमेशा किसी ऑथराइज्ड सेलर से ही लें। ऐसा करने से आप नकली उत्पाद (Product) से बच सकती हैं।