फाउंडेशन खरीदने से पहले आपको फाउंडेशन के बारे में अच्छे से जानकारी होनी चाहिए। नहीं तो गलत फाउंडेशन खरीदने के कारण आपका मेकअप खराब हो सकता है। यदि आप फाउंडेशन खरीदने जा रहे हैं तो इन बातों का ज़रूर ख्याल रखें -
(1) फॉर्म्युला का रखें ध्यान - कोई भी नया फाउंडेशन खरीदने से पहले आपको यह ज़रूर पता होना चाहिए कि आपकी त्वचा पर कौन से फॉर्म्युले का फाउंडेशन ज्यादा सूट करता है। बड़ी उम्र और ड्राइ स्किन वालों को मॉइस्चराइजिंग प्रॉप्टीज वाला फाउंडेशन सूट करता है। इसके अतिरिक्त ऑइली स्किन वाले लोग अपने लिए मैट फॉर्म्युले का फाउंडेशन खरीदें।
(2) अंडरटोन को पहचानें - फाउंडेशन खरीदने से पहले आपको अपने अंडरटोन के बारे में भी पता होना चाहिए। फाउंडेशन दो ग्रुप में विभाजित होते हैं - (1) कोल्ड टोन तथा (2) वॉर्म टोन। इनमें से आपका अंडरटोन कौनसा है यदि आप यह पहचान जाएं तो आपको अपने लिए सही फाउंडेशन सेलेक्ट करने में आसानी हो जाएगी।
(3) कितना कवरेज होना चाहिए - फाउंडेशन लेते समय कवरेज का ध्यान रखना भी जरूरी होता है। सबकी स्किन पर एक ही तरह का फाउंडेशन सूट नहीं करता है। अगर आप लाइट लुक पाना चाहते हैं तो आप मीडियम कवरेज का फाउंडेशन सेलेक्ट करें। इसके अलावा अगर आप एक्ने या फिर दाग-धब्बे छुपाना चाहते हैं तो फुल कवरेज फाउंडेशन आपके लिए बेस्ट होगा।
(4) फाउंडेशन को टेस्ट जरूर कर लें - फाउंडेशन खरीदते वक्त उसे ट्राइ करना न भूलें। टेस्ट करने के दौरान आप लाइट में रहने की बजाए एक बार सूरज की रौशनी में भी उसे जरूर देख लें। ताकि यह बात साफ हो जाए कि आपके चेहरे पर फाउंडेशन का वह शेड सूट कर रहा है या नहीं।
(5) परेशानी है तो लाइट फाउंडेशन लें - यदि आपको यह तय करने में परेशानी हो रही है कि आपके लिए डार्कर टोन सही है या लाइट टोन। तो ऐसे में आप लाइटर फाउंडेशन का चुनाव करें। ऐसा इसलिए करें क्योंकि लाइट फाउंडेशन आपके चेहरे पर बेस बना देता है। जिसके पश्चात आप ब्लशर तथा ब्रॉन्जर से शेड को आराम से बैलेंस कर सकते हैं।