OnePlus का यह सबसे ज़्यादा Use किए जाने वाला Best 5G Phone है, जो Under 20000 में से है। इसमें नाइट पोर्ट्रेट, फेस अनलॉक, HDR, पैनोरमा मोड, 30 एफपीएस पर 1080p Video, HDR, स्क्रीन फ्लैश आदि शानदार फीचर्स मिलते हैं। साथ ही डिस्प्ले 6.59inch 120Hz रिफ्रेश रेट की 2412×1080 Pixel Resolution के साथ मिलती है। इसकी मेमोरी 128 GB की है और कलर ब्लैक है।
रेडमी का यह 33 वॉट का फास्ट चार्जिंग और 6.43 इंच AMOLED Display वाला 20,000 के अंतर्गत सबसे अच्छा 5G मोबाइल है। इसमें आपको 128GB स्टोरेज, 6GB रैम, 6.43 इंच की Screen, क्वालकाम स्नैपड्रेगन 680 ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलेगा, जो काफी Fast और Smoothly काम करता है।
सैमसंग का यह भी अब तक का Best 5G Phone Under 20000 है, जो 6000 mAh बैटरी और 6.6 इंच LCD Display के साथ आता है। इसमें 6GB रैम, 50MP कैमरा, FHD+रेजोल्यूशन, 128GB स्टोरेज, 1080×2400पिक्सल गोरिल्ला ग्लास 5 और एंड्राइड वर्जन काफी Smooth होता है।
Best 5G Phone Under 20000 की लिस्ट में इस फोन को भी शामिल किया गया है। यह अच्छी डिज़ाइन और लुक वाला 8GB RAM का फोन है। इसमें Full HD+Screen, फ्रंट कैमरा 16MP, Back Camera 50MP+2MP+ 2MP, OS 12 जो एंड्रॉइड 11 पर ही बेस्ड है, जिसके ज़रिए Smart Phone काफी बेहतर बनते हैं।
यह एक 6.38 इंच 2400 डिस्प्ले वाला Best 5G Phone है, जिसमें आपको 6GB RAM, 128GB Storage, 4500 mAh की बैटरी, 64MP+2MP रियर कैमरा, और 16MP फ्रंट कैमरा मिलता है। इसकी बैटरी अच्छा बैकअप देती है।
Vivo कंपनी जानी-मानी कंपनी है और इसका Vivo T2 5G बेस्ट 5g स्मार्टफोन है। यह आपके बजट में आराम से फिट होगा। इसमें 6GB Ram, 128GB स्टोरेज, 6.38 इंच 1080 Display, 4500mAh बैटरी की कैपेसिटी, रीयर कैमरा-64MP+2MP, फ्रंट कैमरा 16MP का है।