बालों के लिए 8 बेस्ट हेयर ड्रायर

अब अगर आपने हेयर ड्रायर खरीदने के बारे में सोच लिया है, लेकिन आपको यह तय (Decide) करने में परेशानी हो रही है कि आपको कौन सा और किस कंपनी का हेयर ड्रायर खरीदना चाहिए तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं। इस पोस्ट में मैं आपको Top 12 Hair Dryer in India के बारे में बताने जा रही हूं।

(1) Philips BHD006/00 Hair Dryer

Philips का BHD006/00 हेयर ड्रायर लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। इस हेयर ड्रायर की बॉडी स्टाइलिश और आकर्षक दिखने के साथ ही काफी सेफ भी है। यही वजह है कि इस हेयर ड्रायर का यूज़ हर उम्र के लोग बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं।

(2) Wahl Super Dry Professional Hair Dryer

यह एक बहुत ही अच्छी क्वालिटी का हेयर ड्रायर है, जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया है। इस हेयर ड्रायर की बेहतरीन टेक्नोलॉजी की वजह से भी यह काफी पॉपुलर है। यह इलेक्ट्रॉनिक मशीन बालों को सुखाने के साथ ही बालों में बाउंस और वॉल्यूम भी लाती है।

यह भी पढ़ें –

7 सबसे अच्छे हेयर स्ट्रेटनर, जो बालों को करे आसानी से सीधा

(3) Nova NHP Silky Shine 1200W Hot & Cold Dryer

नोवा कंपनी का यह हेयर ड्रायर दिखने में जितना खूबसूरत है, उतना क्वालिटी में भी बढ़िया है। इस हेयर ड्रायर में EHD तकनीक का यूज़ किया गया है, जो यह सुनिश्चित करता है कि आपके बालों पर ठीक प्रकार से गर्मी दी जाए, जिससे कि इन्हें कोई भी नुकसान न पहुंचे।

(4) Braun HD 180 Satin Hair Dryer

1800 वॉट का यह हेयर ड्रायर बहुत ही तेजी से काम करता है और बालों की स्टाइलिंग (Styling) भी आसानी से करने में सक्षम है। यह हेयर ड्रायर बहुत ही हल्का और यूज करने में आसान है। इस हेयर ड्रायर में पतली नोजल दी गई है, जिससे कि आपके बालों की स्टाइलिंग सही प्रकार से हो सके।

(5) Remington Compact Hair Dryer

यह ब्रांड भारत की सबसे अच्छी और प्रसिद्ध हेयर ड्रायर ब्रांड है। यह ड्रायर लंबे समय तक आपके बालों को चमकदार और आकर्षक बनाने में सक्षम है। यह हेयर ड्रायर 1875 वॉट का है। यह न केवल आपके बालों को सुखाता है, बल्कि आपके बालों की स्टाइलिंग करने में भी काफी मदद कर सकता है।

यह भी पढ़ें –

(6) Havells HD3201 1500W Ionic Hair Dryer 

हैवेल्स एक बहुत ही भरोसेमंद और पसंद की जाने वाली ब्रांड है। इस कंपनी का HD3201 आयोनिक हेयर ड्रायर भी लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया है। यह ड्रायर 1500 वॉट का है। इस हेयर ड्रायर का लुक बहुत ही स्टाइलिश है।

(7) Panasonic 1200W Hair Dryer 

पैनासोनिक भी भारत की एक बहुत ही जानी मानी और भरोसेमंद कंपनी है। अन्य प्रोडक्ट्स की तरह Panasonic का हेयर ड्रायर भी लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया है। यह हेयर ड्रायर 1200 वॉट का है, जिसमें 3 गुना स्पीड के साथ ही लेटेस्ट टेक्नोलॉजी भी है।

(8) SYSKA Hair Dryer HD1610 with Cool & Hot Air

बेस्ट हेयर ड्रायर की लिस्ट में सिस्का ने भी अपनी जगह बनाई हुई है। सिस्का का 1200 वॉट का यह  ड्रायर आपके बालों को रोजाना सुखाने और स्टाइल करने में हेल्प कर सकता है। यह इतना कंपैक्ट और डिजाइन में फोल्डेबल है कि आप आसानी से कहीं भी कैरी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें –

7 बेस्ट ब्लड प्रेशर मशीन