कुछ लड़कियां आईलाइनर तो खरीदना चाहती हैं। लेकिन उन्हें कौन सा आईलाइनर लेना चाहिए यह नहीं पता होता। यदि आप भी उन्हीं में से एक हैं तो चिंता करने की जरूरत नहीं। इस पोस्ट में मैं आपको सबसे अच्छा आईलाइनर कौन सा होता है, बताने वाली हूं।

8 सबसे अच्छे आईलाइनर

लॉरियल पेरिस ब्यूटी प्रोडक्ट्स की बहुत ही भरोसेमंद ब्रांड है। इस कंपनी का यह आईलाइनर जेल बेस्ड फॉर्मूला वाला है, जिसे आंखों पर लगाना आसान है। यह स्मजप्रूफ, स्वेटप्रूफ और वॉटरप्रूफ है, जो न फैलता है और न ही फीका पड़ता है। इसको लगाने के बाद आंखें बहुत सुन्दर लगती हैं।

(1) लॉरियल पेरिस सुपर जेल इंटेंजा आईलाइनर

लैक्मे भी आईलाइनर की बेस्ट ब्रांड में से एक है। लैक्मे का यह चमकदार आईलाइनर सर्वश्रेष्ठ आईलाइनर की श्रेणी में आता है। गहरा और काला होने के कारण यह आपकी आंखों को एक खास लुक देता है। यह एक स्मजप्रूफ आईलाइनर है। यह आपकी आंखों में अधिक समय तक टिका रहता है।

(2) लैक्मे एब्सोल्यूट ग्लॉस आर्टिस्ट लिक्विड आईलाइनर

यह भी पढ़ें -

रेवलॉन मेकअप प्रोडक्ट की एक जानी मानी कंपनी है। यह एक गाढ़ा आईलाइनर है, जो आपकी आंखों पर लंबे समय तक टिकता है। रेवलॉन कलरस्टे आईलाइनर आंखों पर आसानी से लग जाता है। इसके द्वारा आप पतला और बोल्ड दोनों तरह का आईलाइनर लगा सकती हैं।

(3) रेवलॉन कलरस्टे लिक्विड आईलाइनर

मेबेलिन का नाम कौन नहीं जानता। यह कॉस्मेटिक की दुनिया में बहुत ही लोकप्रिय नाम है। मेबेलिन का यह आईलाइनर ऑयल फ़्री और लंबे समय तक टिकने वाला आईलाइनर है। यह ग्लॉसी लाइनर आपको ब्रश के साथ मिलता है।

(4) मेबेलिन न्यू यॉर्क लास्टिंग ड्रामा जेल आईलाइनर

यदि आप एक स्मोकी आंखों वाले लुक को पसंद करती हैं तो कलरबार का यह आईलाइनर आपके लिए ही है। यह स्मज ब्रश के साथ आता है, जिसका यूज स्मोकी आई पाने के लिए किया जा सकता है। इसे आप आईलाइनर, काजल और आईशैडो तीनों रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं।

(5) कलरबार जस्ट स्मोकी, जस्ट ब्लैक, आईलाइनर

यह भी पढ़ें -

आपकी खूबसूरत आंखों के लिए 12 सबसे अच्छे काजल

यह एक वॉटरप्रूफ आईलाइनर है, जो जेल बेस्ड फॉर्मूला से बना हुआ है। यह फैलता नहीं है और पसीने में भी आंखों पर टिका रहता है। यह आई लाइनर पिगमेंटेड है और लगाने में बहुत ही स्मूद है। बॉबी ब्राउन आईलाइनर आपको मैट फिनिश देता है।

(6) बॉबी ब्राउन लॉन्ग वियर जेल आईलाइनर

एन वाई एक्स ब्लैक आईलाइनर बहुत ही अच्छा लाइनर है। यह एक जेल आईलाइनर है, जो लगाने में भी बहुत आसान है। यह एक वॉटरप्रूफ और स्मज फ्री आईलाइनर है। कर्व शेप होने की वजह से यह लगाने में काफी आसान है।

(7) एन वाई एक्स प्रोफेशनल द कर्व, आईलाइनर

सेफोरा कंटूर एक बहुत ही बेहतरीन अाईलाइनर है। इस आईलाइनर का टेक्सचर बहुत ही क्रीमी है, जिस कारण आसानी से यह आंखों में लग जाता है। इस लाइनर के द्वारा आप किसी भी तरह का लुक बना सकती हैं।

(8) सेफोरा कलेक्शन कंटूर आई पेंसिल