गर्मियों  में सीलिंग फैन यानी छत पंखे का रूम में लगना बहुत ज़रूरी होता है। यह बाहर की हवा  खींचकर पूरे रूम में हवा देने का काम करता है। बहुत सारे लोग अलग-अलग कंपनी के सीलिंग  फैन का Use करते हैं, पर क्या आपको यह पता है कि सबसे अच्छा सीलिंग फैन कौन सा है? अगर नहीं तो आप हमारे इस8 Best Ceiling Fan के आर्टिकल को पूरा पढ़ें और जानें Best Ceiling Fan for Home के बारे में विस्तार से -

बजाज  भारत की काफी पुरानी और भरोसेमंद कंपनी है। इसके प्रोडक्ट्स को लोग काफी पसंद करते हैं। बजाज का यह सीलिंग फैन सबसे अच्छा सीलिंग  फैन माना जाता है, क्योंकि यह कम बिजली में चलने वाला फैन है। इसमें 340 स्पीड और 205cm एयर डिलीवरी  होती है, जो रूम को अच्छी तरह हवा पहुंचाने का काम करती है। इस फैन को खरीदकर ज़्यादातर  लोग खुश हैं।

(1) बजाज फ्रोर सीलिंग फैन

बेस्ट  सीलिंग फैन की  लिस्ट में क्रॉम्पटन का यह सीलिंग फैन भी शामिल है। यह मेटल की बनावट और 100% कॉपर मोटर के साथ आता है। इसमें डायनेमिक बैलेंस ब्लेड, डबल  बॉल बेअरिंग, पाउडर कोटेड एल्युमीनियम ब्लेड्स, कलर ब्राउन, 270 आरपीएम की स्पीड, एयर डिलीवरी 205cm और 75 वॉट तक की बिजली की खपत होती है। साथ  ही 2 साल तक की वारंटी भी मिलती है।

(2) क्रॉम्पटन हिल ब्रिज सीलिंग फैन

Havells  का यह मैट वाइट क्रोम कलर का सबसे अच्छा सीलिंग  फैन है, जिसमें कम वोल्टेज में भी अच्छी हवा मिलती है।  यह एनर्जी बचाकर पूरे रूम में हवा पहुंचाता है।  यह एल्युमीनियम मटेरियल से बना काफी मज़बूत सीलिंग फैन है। वहीं इसकी 3 ब्लेड्स 1200 एमएम Size की  होती है। इसके Use से Room की छत की शोभा बढ़ती है।

(3) हैवेल्स एंटीसर सीलिंग फैन

यह भी पढ़ें -

हैवेल्स  का यह भी अब तक का बेस्ट सीलिंग  फैन है। यह एल्युमीनियम से बना मज़बूत और दिखने में काफी अच्छा फैन है। इसमें  230cmm एयर डिलीवरी, 70 वॉट की मोटर, 350 आरपीएम स्पीड और डबल बॉल बेअरिंग भी मिलती  है। यह 3 ब्लेड्स का नीले रंग का पंखा अच्छी हवा देने में Help करता है।

(4) हैवेल्स फेस्टिव सीलिंग फैन

हैवेल्स  कंपनी के फैन ज़्यादा Use होने वाले सबसे अच्छे सीलिंग फैंस होते हैं। यह ज़बरदस्त बिल्ड  क्वालिटी वाला बेस्ट सीलिंग फैन है, जिसे इंस्टॉल करना काफी आसान होता है। इसमें मोटर  75 वॉट, स्पीड 390 आरपीएम और 220 क्यूबिक मीटर एयर डिलीवरी मिलती है। यह फैन 5 कलर्स  में Available होते हैं।

(5) हैवेल्स एंड्रिया सीलिंग फैन

 यह कंपनी में चलने वाला 28 वर्ड बीएलडीसी मोटर के साथ आता है और इनवर्टर से 3 गुना ज़्यादा चलता है। यह एक स्मार्ट रिमोट कंट्रोल सीलिंग फैन है, जिसे 20 फिट की रेंज से भी कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें आपको LED लाइट, स्लीप मोड, बूस्ट मोड और ऑटोमेटिक फैन ऑफ जैसे ज़बरदस्त फीचर्स मिलते हैं।

(6) एटमबर्ग रेनेसा बीएलडीसी फैन

यह भी पढ़ें -

यह एक रिमोट  कंट्रोल सीलिंग फैन है, जिसमें बीएलडीसी मोटर लगी होती है। यह  मोटर एनर्जी बचाकर अच्छी हवा देकर रूम को कुछ  ही मिनटों में ठंडा कर देती है। यह कम बिजली में चलने  वाला फैन है। इसमें स्पीड सेटिंग, एंटी रस्ट टाइमर, स्मार्ट रिमोट कंट्रोल और बूस्ट  मोड मिलता है

(7) एटमबर्ग एफिशियो एनर्जी फैन

Orient  का यह कम बजट का बेस्ट सीलिंग फैन इन इंडिया  है। इस फैन की बनावट सिंपल है, जो मेटल द्वारा बनी है। इसमें आपको स्पीड 260 आरपीएम,  78 वॉट पॉवर कंसम्पशन, और 200cm डिलीवरी मिलती है। यह फैन कम बजट वालों के लिए  Perfect Choice है।

(8) ओरिएंट इलेक्ट्रिक एपेक्स सीलिंग फैन