दोस्तों आजकल एयर पॉल्युशन का खतरा ज़्यादा होता है। ऐसे में बीमारियां ज़्यादा बढ़ती  है और लोगों को इन्फेक्शन जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन प्रॉब्लम्स  से बचने के लिए लोग अलग-अलग Company के एयर प्यूरीफायर का यूज करते हैं, पर क्या आपको यह पता है कि सबसे  अच्छा एयर प्यूरीफायर कौन सा है? अगर नहीं तो आप मेरी  इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें और जानें Best Air Purifier for Home के बारे में -

यह  मार्केट में सबसे ज़्यादा बिकने वाला लोगों का पसंदीदा एयर प्यूरीफायर है। इसमें  True HEPA फ़िल्टर, प्राइमरी फ़िल्टर और एक्टीवेटेड कार्बन है, जो Bacteria, Virus, Dust और Smoke Particles को फिल्टर कर हवा साफ बनाता है।

(1) एमआई एयर प्यूरीफायर

यह अब तक का बेस्ट एयर प्यूरीफायर वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है, जो 6 स्टेज फिल्ट्रेशन सिस्टम के साथ आता है। इसमें एक्टीवेटेड कार्बन फिल्टर, फ्री फिल्टर, H-13 HEPA फिल्टर और एंटीबैक्टीरियल है, जो हवा साफ कर Healthy Air देने का काम करता है।

(2) वोल्टास एयर प्यूरीफायर

फिलिप्स  एक जानी-मानी कंपनी है, जिसके प्रोडक्ट्स को लोग काफी पसंद करते हैं। यह ब्रांड अपनी  क्वालिटी के लिए जानी जाती है। फ्लिप्स के एयर प्यूरिफायर में एयर प्यूरीफायर विटाशील्ड  इंटेलीजेंट वेरिफिकेशन टेक्नोलॉजी है, जो 4 स्टेज फिल्ट्रेशन के साथ आती है। इसके  यूज से H1N1 वायरस भी फ़िल्टर किया जा सकता है।

(3) फिलिप्स एसी एयर प्यूरीफायर

यह भी पढ़ें -

यह  Microbe Deactive+टेक्नोलॉजी और सेंस एयर के साथ मिलने वाला Best Air Purifier है। इसमें डिजिटल टाइमर, रियल टाइमर PM 2.5 रीडिंग, एक्टिव कार्बन फिल्टर, हेपा फिल्टर,  4 स्टेज प्यूरिफिकेशन फिल्टर, फिल्टर चेंज इंडिकेटर, टर्बो, टाइमर मो और 1,2,4 और  8 घंटे की सेटिंग भी मिलती है। यह 43 वॉट पॉवर कॉन्ज़्यूम करता है।

(4) ब्लू स्टार एयर प्यूरीफायर

केंट  काफी मशहूर कंपनी है, जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया है। इस कंपनी का एयर प्यूरीफायर  Highly Efficient हेपा टेक्नोलॉजी के साथ मिलता है। साथ ही इसमें आपको फिल्टर चेंज इंडिकेटर, एयर क्वालिटी सेंसर, चाइल्ड लॉक, लोनीज़र, टच कंट्रोल, डस्ट कलेक्शन टेक्नोलॉजी भी मिलती है।

(5) केंट औरा एयर प्यूरीफायर

यह भी एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है। यह शानदार डिज़ाइन और पोर्टेबल डिवाइस वाला सबसे अच्छा एयर प्यूरीफायर है, जिसे एक रूम से दूसरे रूम में शिफ्ट करना Easy है। इसमें लो साउंड मोड, ऑटोमैटिक मोड, ट्रू हेपा फिल्टर 5 प्लेयर फिल्ट्रेशन सिस्टम, क्वालिटी इंडिकेटर, PM 2.5 डिस्प्ले इंडिकेटर और चाइल्ड मोड भी मिलता है।

(6) अमेज़ॉन बेसिक्स एयर प्यूरीफायर

यह भी पढ़ें -

यह  99.99% माइक्रो एलजीरियन्स और एयर बोर्न पॉल्यूटेंट को फिल्टर करने की कैपेसिटी रखने  वाला बेस्ट एयर प्यूरीफायर है। यह पैट डेंगर, बैक्टीरिया, स्मोक  डस्ट, VOC वायरस, और पॉल्यूशन से घर में मौजूद लोगों को प्रोटेक्ट करने में Help करता है। साथ ही इसमें 3 स्टेज फिल्ट्रेशन प्रोसेसर हाई ग्रेड H13 HEPA, एक्टिवेटर कार्बन और फ्री फिल्टर होता है।

(7) हनीवेल एयर टच एयर प्यूरीफायर

यह 6 स्टेट फिल्ट्रेशन फॉर फिल्टर मैक्स टेक्नोलॉजी वाला सबसे अच्छा एयर प्यूरीफायर है। इस एयर प्यूरीफायर में यूनिक H1N1 स्वाइन फ्लू रेजिस्टेंट फ़िल्टर, कंपलीट डिजीज प्रोटेक्शन सिस्टम, एंटी बैक्टीरिया फ़िल्टर, लंग फ़िल्टर, अल्ट्रा साइलेंट स्लीप मोड, चाइल्ड लॉक मोड, टाइमर मोड और ऑटो मोड भी मिलता है।

(8) यूरेका फोर्ब्स ऐरोगार्ड प्यूरीफायर