भारत की 7 सर्वश्रेष्ठ कपड़ा प्रेस करने वाली स्त्री

यदि आप भी एक अच्छा प्रेस खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको सबसे पहले इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना होगा। इसमें हम आपको Best Iron in India in Hindi के साथ ही स्त्री की और भी महत्वपूर्ण बातों के बारे में बताएंगे, जिसे पढ़ने के बाद आपको अच्छा प्रेस सेलेक्ट करने में आसानी होगी।

(1) Morphy Richards Super Glide Steam Iron

मोरफी रिचर्ड्स Top Steam Iron Brands में से एक है। इस स्टीम आयरन की क्षमता 2000 वॉट की है और इस आयरन का वॉटर टैंक 350 मिलीलीटर क्षमता का है। इस प्रेस में आपको 11 ग्राम स्टीम लगातार मिलती है। इस आयरन का पॉवर स्टीम शॉट 150 ग्राम प्रति मिनट है। इस श्रेणी का यह उत्तम शॉट है।

(2) Singer Sapphire  Steam Iron 

सिंगर कंपनी का यह आयरन 1600 वॉट का है। यह आयरन आईएसआई युक्त है। इसकी सोल प्लेट टेंफ्लान कोटेड है, जिससे कपड़े नहीं चिपकते हैं। इस प्रेस में कार्ड स्वाइवल है। इसको चारों ओर आराम से घुमा सकते हैं। इसमें लगी इंडिकेटर लाइट सुविधाजनक जगह पर है, जिसको देखने में बिल्कुल परेशानी नहीं होती।

यह भी पढ़ें -

5 बेस्ट सीसीटीवी कैमरों के बारे में जानें

(3) Crompton Greaves ACGSI-PYRO Steam Iron

क्राम्पटन ग्रीव्ज कंपनी के प्रोडक्ट्स को भारतीय बाजारों में अच्छी क्वालिटी और गुणवत्ता के लिए जाना जाता है। यह एक बहुत ही प्रसिद्ध कंपनी है जो Top Steam Iron Brands में से एक है। इस कंपनी का यह प्रेस 1600 वॉट का है। यह स्टीम आयरन मार्केट में दो कलर में उपलब्ध है वाइट और पर्पल।

(4) Koryo Steam Iron with Steam Burst Function

कोरियो कंपनी का यह स्टीम आयरन 1650 वॉट का है। इस प्रेस में स्टीम ब्रस्ट फंक्शन दिया गया है जो कि कपड़ों की सलवटें मिटाने में सक्षम है। यह आयरन बहुत ही जल्दी गर्म हो जाता है तथा इसकी सोल प्लेट से पानी (Water) रिसने की भी कोई परेशानी नहीं है।

(5) Havells Fabio Steam Iron

हैवेल्स भारत की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में से एक है। Havells का यह आयरन 1250 वॉट का है। यह प्रेस महिलाओं और बच्चों के कपड़ों के लिए उचित है, लेकिन बड़े कपड़ों व जींस के लिए यह बहुत अच्छा नहीं है। इस आयरन को काफी आकर्षक (Attractive) बनाया गया है।

यह भी पढ़ें -

(6) Pigeon by Stovekraft Modern Casa 2.0 Box

पीजन दक्षिण भारतीय कंपनी का आयरन है, जो कि 1600 वॉट का है। इस प्रेस में भाप बहुत ही तेजी के साथ निकलती है और सलवटो को मिटा देती है। इस प्रेस में वॉटर स्प्रे और ब्रस्ट सिस्टम बहुत ही शक्तिशाली (Powerful) है। इस आयरन के द्वारा हैंगर पर लटके कपड़ों को भी बड़ी ही आसानी से स्त्री किया जा सकता है।

(7) Usha Steam Pro 3820  Steam Iron

उषा भी एक भारतीय कंपनी है, जिसका यह स्टीम आयरन 2000 वॉट का है। इस प्रेस का डिजाइन दिखने में बहुत ही आकर्षक (Attractive) है। इस आयरन में 280 मिलीलीटर का वॉटर टैंक लगा है। यह 40 ग्राम भाप देने में सक्षम है। इस आयरन में लगा थर्मोस्टेट हर प्रकार के कपड़े प्रेस करने की सुविधा प्रदान (Provide) करता है।