7 सबसे अच्छे वॉटर पंप

वॉटर पंप आजकल हर घर की ज़रूरत बन गया है। इसके द्वारा पानी की सप्लाई आसान हो गई है। इस पोस्ट में मैं आपको बेस्ट वॉटर पंप के बारे में बताने जा रही हूं। आप उनमें से किसी भी पंप को अपनी आवश्यकतानुसार खरीद सकते हैं।

(1) किर्लोस्कर 0.5 एचपी वॉटर पंप

किर्लोस्कर बहुत ही भरोसेमंद और लोकप्रिय ब्रांड है। इसके प्रोडक्ट्स हाई क्वालिटी के होते हैं। उन्हीं प्रोडक्ट्स में एक किर्लोस्कर 0.5 एचपी का जलराज अल्ट्रा सेल्फ प्राइमिंग वॉटर पंप भी है। इसका उपयोग मुख्य रूप से घरेलू उपयोग के लिए किया जाता है। जैसे - बंगलो, फार्महाउस, होटलों आदि।

(2) समीर आई-फ्लो वॉटर पंप 0.5एचपी

सबसे अच्छे वॉटर पंप की लिस्ट में Sameer I-Flo Water Pump का नाम भी आता है। यह एक 0.5एचपी वाला वॉटर पंप है, जिसकी क्वालिटी बहुत ही अच्छी है। इसकी बॉडी मेटल से बनी हुई है और मोटर स्मार्ट तकनीक से लैस है। यह ओवरहीट होने पर ऑटोमैटिकली खुद को बंद कर देता है।

यह भी पढ़ें -

बोरवेल के लिए 7 सबसे अच्छे सबमर्सिबल पंप

(3) लक्ष्मी 0.5 एचपी सेल्फ प्राइमिंग वॉटर पंप

लक्ष्मी कंपनी मोटर और वॉटर पंप के मुख्य ब्रांड में से एक है। यह एक हाई क्वालिटी का पंप है, जो वज़न में हल्का और इसे संभालना भी बहुत आसान है। इसके हाई फ्लो रेट को बड़ी मात्रा में निपटने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस पंप का इस्तेमाल आप बंगलों, फार्महाउस, होटलों आदि में कर सकते हैं।

(4) हैवेल्स हाई-फ्लो 0.5 एचपी वॉटर पंप

Havells एक भरोसेमंद ब्रांड है, जिसने मज़बूती के साथ लोगों के बीच अपनी लोकप्रियता बनाई हुई है। हर प्रोडक्ट की तरह हैवेल्स का यह प्रोडक्ट भी काफ़ी सराहनीय है। यही कारण है कि बेस्ट वॉटर पंप की लिस्ट में Havells Centrifugal Water Pump का भी नाम शामिल है।

(5) किर्लोस्कर छोटू 0.5एचपी डोमेस्टिक वॉटर पंप

किर्लोस्कर भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्रांड में से एक है, जिसके प्रोडक्ट लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। उन्हीं प्रोडक्ट में से एक किर्लोस्कर का यह 0.5एचपी वाला वॉटर पंप भी है। यह देश में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले पंपों में से एक है।

यह भी पढ़ें -

7 सबसे अच्छी ड्रिल मशीन, जो आपका काम करे आसान

(6) क्रॉम्पटन 0.5एचपी वॉटर पंप

Crompton के प्रोडक्ट हर प्रकार से लोगों के बीच लोकप्रिय हैं। उन्हीं में से एक यह 0.5HP SP Aquagold 50 Water Pump भी है। इसकी हेड रेंज 6-27 मीटर है। इसकी डिस्चार्ज रेंज 1500-350 एलपीएम की है। 0.5 एचपी की मोटर वाला यह पंप हाई क्वालिटी और लंबे समय तक चलने वाला है।

(7) ऊषा इंटरनेशनल 1 एचपी पंप

बेस्ट वॉटर पंप की लिस्ट में उषा का यह Usha International Super Aqua Mini Monoblock Pump भी शामिल है। यह 1 एचपी का सेंट्रीफ्यूगल पंप है, जिसकी क्वालिटी बहुत ही अच्छी है। यह एक सिंगल फेस वाला पंप है, जो थर्मल ओवरलोड प्रोटेक्टर से लैस है।