जब आप विदेश जाने का Plan करते हैं तो आपको यह फिक्र सताती है कि कहीं आपका सामान Over Weight तो नहीं। वहीं सामान का वजन न करने पर कभी कभी एयरपोर्ट पर Extra Charges भी देने पड़ जाते हैं या फिर आपके कुछ सामान को फेंक भी दिया जाता है। आपकी इस तरह की परेशानी को दूर करने के लिए आज मैं आपके लिए Best Luggage Weight Machine की लिस्ट लेकर आई हूं

गो ट्रिप्पिन वेट मशीन स्टेनलेस स्टील से बनी हुई है। यह एक Compact और Light Weight Scale है। इसमें ऑटो शटऑफ़, ऑटो-लॉक डिस्प्ले, बैटरी इंडिकेटर, नाइट विजन के लिए बैक-लाइट और आसानी से Reading के लिए LCD Display लगा हुआ है। इसमें 50 किलोग्राम तक का वेट नापने की क्षमता है।

(1) गो ट्रिप्पिन लगेज वेइंग स्केल

डिस्टिनियो वेट स्केल को मल्टी पर्पज Use के लिए डिज़ाइन किया गया है, जैसे - ट्रैवल, होम, किचन, फ्लाइट्स और बाहरी उपयोग या गिफ्ट के के लिए। इसके अलावा इस लगेज वेट मशीन का इस्तेमाल दुकानों और गैस सिलेंडर वेट मशीन के रूप में भी किया जा सकता है।

(2) डिस्टिनियो लगेज वेइंग स्केल

यह भी पढ़ें -

इस ट्रैवेल लगेज स्केल का उपयोग करना आसान है। इसकी बड़ी डिजिटल स्क्रीन के कारण आप दूर से भी लगेज स्केल को पढ़ सकते हैं। यह g, oz, kg, lbs के बीच Measurement Units को स्विच करने के लिए एक Push-Button के साथ आता है।

(3) बुलफिस्स वेइंग लगेज स्केल

इस Luggage Scale में एक मोटा हैंडल होता है, जो काफी चौड़ा होता है। इस हैंडल को सॉफ्ट-टच प्लास्टिक का इस्तेमाल करके बनाया जाता है, जिससे हैंडल को पकड़ना और 50 किलो तक के भारी वजन को मापना काफी आसान हो जाता है।

(4) डिस्टिनियो हैंगिंग वेट मशीन

यह Glun Portable Luggage Weighing Scale साइज में छोटी और हल्की है। इसलिए इसे कहीं भी ले जाना और यूज करना आसान है। इस Digital Machine में ऑटो पॉवर-ऑफ ऑप्शन भी है और इसकी Weight Capacity 50 किलोग्राम तक होती है।

(5) ग्लून बोल्ट लगेज वेइंग स्केल

यह भी पढ़ें -

यह मार्केट में बिकने वाला सबसे अच्छा वजनी तराजू है, जो इंडस्ट्रियल, एग्रीकल्चर, डोमेस्टिक, लगेज, पार्सल, फिशिंग और अन्य भारी वस्तुओं को मापने के लिए यूजफुल है। मिनी हैंगिंग स्केल 50 किलो तक वजन कर सकता है और आपको इफेक्टिव रिजल्ट के लिए एक्यूरेट माप देता है।

(6) एटम A 302 लगेज स्केल

यह वेइंग स्केल 50 किलो तक सामान का वजन कर सकती है। यह घर और ट्रैवल के सामान, वेस्ट न्यूजपेपर आदि को तौलने के लिए Useful है। यह मशीन कम बैटरी और ओवरलोड इंडिकेटर के साथ एक ऑटो पॉवर-ऑफ फ़ंक्शन के साथ आती है।

(7) ईजेड लाइफ डिजिटल लगेज स्केल