हर कोई अपने बालों को स्ट्रेट करने के लिए हेयर स्ट्रेटनर खरीदना चाहता है। लेकिन Best Hair Straightener कौन सा होता है, इसकी जानकारी न होने की वजह से या तो लोग गलत हेयर स्ट्रेटनिंग मशीन ले लेते हैं या डर के मारे लेते ही नहीं। ऐसे लोगों के लिए आज मैं Best Hair Straightener Machine की लिस्ट लेकर आई हूं,।
हेयर स्ट्रेटनर बाल सीधा करने वाली मशीन होती है, जिससे आप जब चाहें तब अपने कर्ली या फ्रीज़ी बालों को स्ट्रेट कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल ज्यादातर वो लड़कियां करती हैं, जिन्हें कर्ली बालों से ज़्यादा सीधे बाल अच्छे लगते हैं।
हेयर स्ट्रेटनर क्या होता है
(1) अपने बालों को स्ट्रेट करने से पहले आप स्ट्रेटनर मशीन के टेंपरेचर को ज़रूर चेक कर लें।
(2) बालों पर स्ट्रेटनर यूज़ करते टाइम आप इस बात का ख्याल रखें कि स्ट्रेटनर चलाते समय आप रुके नहीं, वरना आपके बाल जल सकते हैं।
(3) बालों को स्ट्रेट करने की शुरुआत हमेशा पीछे से करनी चाहिए।
(4) आप जब भी बालों को स्ट्रेट करें तो हमेशा बालों की पतली लेयर लेकर करें।
बाल स्ट्रेट करने का तरीका
हैवल्स इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स के लिए बेस्ट कंपनी मानी जाती है। Havells के इस हेयर स्ट्रेटनर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। यह हेयर स्ट्रेटनर बालों को स्ट्रेट, शाइनिंग और आकर्षक बनाता है। यह हेयर स्ट्रेटनर केवल 45 सेकंड में ही गर्म हो जाता है।
(1) हैवल्स HS4101 हेयर स्ट्रेटनर
फिलिप्स भी इलेक्ट्रॉनिक्स की सबसे अच्छी कंपनियों में से एक है। Philips का यह हेयर स्ट्रेटनर (Best Hair Straightener Philips) घने और मोटे बालों को आसानी से स्ट्रेट करने में मदद करता है। यह हेयर स्ट्रेटनर मशीन आपके बालों को सैलून लुक देने के लिए एकदम परफेक्ट है।
(2) फिलिप्स HP8302 एसेंशियल सेल्फ़ी स्ट्रेटनर
Nova कंपनी का यह हेयर स्ट्रेटनर भी सर्वश्रेष्ठ स्ट्रेटनर की लिस्ट में शामिल है। कंपनी के अनुसार यह एक मिनट में गर्म हो जाता है और बिखरे, बेजान व घुंघराले बालों को स्ट्रेट करके उन्हें स्टाइलिश बना सकता है। इसका तापमान 90 से 210 डिग्री सेल्सियस तक का है।
(3) नोवा NHS – 840 प्रोफेशनल सीरीज हेयर स्ट्रेटनर
सिस्का ब्रांड ब्यूटी प्रोडक्ट के लिए काफी लोकप्रिय है। उन्हीं प्रोडक्ट्स में से एक यह SYSKA Hair Straightener भी है। यह हेयर स्ट्रेटनर आपके बालों को चमकदार व आकर्षक बनाने में भी मदद कर सकता है। कंपनी के अनुसार यह स्ट्रेटनर आपको सैलून जैसा लुक दे सकता है।
(4) सिसका एचएस 6810 हेयर स्ट्रेटनर
केमेई भी बेस्ट हेयर स्ट्रेटनर की लिस्ट में आता है। यह एक ऐसा हेयर स्ट्रेटनर है, जो फ़्रीजी बालों को स्ट्रेट करने में मदद करता है। साथ ही इससे आप बालों को किसी भी तरह से स्टाइल कर सकते हैं। कंपनी के मुताबिक यह आपके बालों को सैलून लुक देने में सक्षम है।
(5) केमेई ओरिजिनल केएम-329 हेयर स्ट्रेटनर
बेस्ट हेयर स्ट्रेटनर में ब्रौन सैटिन 3 – ST 310 का भी नाम आता है। इसमें चौड़ी प्लेट लगी हुई है, इसलिए यह मीडियम बालों से लेकर लंबे बालों तक के लिए उपयोगी है। इसके इस्तेमाल से बाल स्ट्रेट होने के साथ ही मुलायम व रेशमी भी हो जाते हैं।
(6) ब्रौन सैटिन 3 – ST 310 हेयर स्ट्रेटनर
Panasonic का यह हेयर स्ट्रेटनर सबसे अच्छे हेयर स्ट्रेटनर में से एक है। यह बालों को स्ट्रेट और कर्ली दोनों लुक दे सकता है। आप अपनी मर्ज़ी से इसे यूज कर सकते हैं। यह हेयर स्ट्रेटनर मशीन हर तरह की हेयर स्टाइलिंग के लिए उपयुक्त है। इस स्ट्रेटनर मशीन से बाल नरम, मुलायम और चमकदार बन सकते हैं।