फेस सीरम से आप अपनी त्वचा को Healthy और Young बना सकते हैं। क्योंकि इसमें Vitamin-C, Vitamin-E, Vitamin-5, फेरुलिक और अमीनो एसिड मौजूद होता है, जो Skin को पोषण देकर उसे Natural Glow देता है। इस पोस्ट में हम आपको Best Face Serum in India के बारे में बताने वाले हैं।

Irem के इस Face serum में विटामिन-C, हायलूरॉनिक एसिड एवं फेरुलिक एसिड है, जो त्वचा को Healthy और मॉइस्चराइज़ करने में Help करता है। साथ ही Sun Protection देकर Skin Tone Lite करता है। यह फेस सीरम सभी प्रकार की स्किन के लिए यूजफुल है।

(1) इरम विटामिन-सी सीरम फॉर फेस

यह सीरम रेटिनॉल और लिली से मिलकर बनाया गया है जो आपकी Skin को दाग-धब्बों से बचाने में Help करती है और Skin को Beautiful बनाकर स्किन के अंदर जाकर मेलानिन का बढ़ना रोकती है। इससे कील मुँहासे नहीं निकलते।

(2) न्यूट्रोजेना फाइन फेयरनेस ब्राइटनिंग सीरम

यह भी पढ़ें

यह Serum अब तक का बेस्ट फेस सीरम है, जो आपकी Skin को Young और बेदाग बनाता है, क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट के गुण हैं। यह एक Lite Serum है, जो सभी प्रकार की Skin के लिए Perfect है।

(3) विटामिन-सी सीरम हायलूरॉनिक एसिड एंड ग्लूटाथिओन

मामाअर्थ के इस Face Serum को महिला, पुरुष और बच्चों के Face पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह एक बेस्ट फेस सीरम है। इसे Nature के गुणों से बनाया गया है। यह Skin Problems को दूर करने में काफी Helpful साबित होता है।

(4) मामाअर्थ स्किन इल्युमिनेट विटामिन-सी फेस सीरम

इस Face Serum में AHA मिला हुआ है, जो रोम छिद्रों को कम करता है और स्किन को एक्सफोलिएट करने में भी Help करता है। यह Skin को शाइनी बनाता है। साथ ही Skin फ्लैक्सिबल बनाकर Skin Tone बेहतर बनाने का काम भी करता है।

(5) मिक्सीफाई अनलॉक स्किन ग्लो फेस सीरम

यह भी पढ़ें

(6) ओले टोटल इफेक्ट्स 7 इन 1, एंटी-एजिंग सीरम

ओले एक जानी-मानी Company है, जिसे लोग काफी पसंद करते हैं। इसमें कोई शक नहीं कि ओले Best Serum for Face Anti Aging है। यह एंटी-एजिंग के लक्षणों से लड़ता है, क्योंकि इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट और वीटानायसिन मौजूद हैं।

(7) न्यूइश विटामिन-सी सीरम फ़ॉर फेस पिगमेंटेशन एंड ऑयली स्किन

विटामिन-C से भरपूर यह Serum Men और Women दोनों के Use के लिए बनाया गया बेस्ट फेस सीरम है। इसमें ग्रेपसीड और एलोवेरा के गुण मौजूद हैं, जो Skin को रिंकल्स जैसी Problems से बचाने का काम करता है।

यह भी पढ़ें