हाइलाइटर न केवल आपके मेकअप को उभारता है, बल्कि चेहरे को एक अलग और नेचुरल लुक भी देता है। मार्केट में बहुत सारे Highlighters मिलते हैं, पर क्या आपको यह पता है कि सबसे अच्छा हाइलाइटर कौन सा है? अगर नहीं तो आप हमारे इस 6 Best Highlighter in India के आर्टिकल को पूरा पढ़ें और जानें Best Highlighter For Face के बारे में -

यह 5 Shades वाला सबसे अच्छा हाइलाइटर है, जिसके थोड़े से यूज से ही चीकबोन्स हाइलाइट हो जाते हैं। यह Oil Control कर स्किन को चमक देता है। साथ ही स्किन को पोषण देने के साथ-साथ नमी भी बनाए रखता है।

(1) सिवाना शिमर हाइलाइटर

लॉरियल जानी मानी कंपनियों में से एक है और इसमें कोई शक नहीं कि लॉरियल का हाइलाइटर बेस्ट हाइलाइटर न हो। लिक्विड वाला यह हाइलाइटर फेस को सुंदरता और चमक देने का काम करता है। इसका Use फाउंडेशन और मॉइस्चराइज़र में मिलाकर करने से आपको पूरा Shiny Look मिलता है।

(2) लॉरियल पेरिस ग्लो हाइलाइटर

यह भी पढ़ें -

यह अब तक का सबसे ज़्यादा बिकने वाला बेस्ट हाइलाइटर है। इसके Use से फेस चमकदार और नरम बनाए जा सकते हैं। इस हाइलाइटर की बनावट मखमली, इसका ट्रिपल पिगमेंट फॉर्मूला और समृद्धि रंग Skin को पिक्चर वाला Perfect Look देने का काम करते हैं। वहीं इसके एक बार के इस्तेमाल से ही Face दिनभर शाइनी और ग्लोइंग रहता है।

(3) द बाम मैरी-लू मैनिज हाइलाइटर

यह पाउडर बेस्ड हाइलाइटर भी Best Highliters में से एक है। इसके यूज से फेस को मैटेलिक चमक और ग्लो मिलता है। यह हाइलाइटर 2 कलर में आता है, रोज गोल्ड और मोल्टन गोल्ड।

(4) मेबेलिन मास्टर हाइलाइटर पाउडर

यह भी पढ़ें -

यह एक Smooth Powder Highlighter है। यह Skin पर अच्छे से ब्लेंड होकर शार्प और फिनिशिंग लुक देने में Help करता है। यह लंबे टाइम तक टिकने के साथ ही चेहरे को ग्लो देता है। इसलिए इसे भी Best Highlighter in India की लिस्ट में शामिल किया गया है।

(5) वेट एन वाइल्ड हाइलाइटिंग पाउडर

यह ब्रश स्टिक फॉर्म वाला 2 इन 1 क्रीमी हाइलाइटर है, जो ड्राई स्किन पर अच्छे से लग जाता है। साथ ही यह Dryness को दूर करके फेस को ग्लोइंग और शाइनी बनाने में Helpful साबित होता है। इसलिए इसे Best Highlighter for Dry Skin भी कहा जाता है।

(6) निक्स प्रोफेशनल  हाइलाइटर ड्यो