6 बेस्ट स्टेटमेंट इयररिंग्स

वेडिंग और पार्टी सीजन शुरु होते ही ज़्यादातर गर्ल्स और लेडीज़ को इस बात की चिंता सताने लगती है कि वह ऐसी कौन सी इयररिंग्स पहने जिससे उनका पूरा लुक अलग और खूबसूरत लगे। यदि आप भी उन्हीं में से एक हैं तो चिंता करने की जरूरत नहीं। इस पोस्ट में हम आपको 6 Best Statement Earrings के बारे में बताने जा रहे हैं

(1) चांद बाली (Chand Balis) -

यह एक बहुत ही कॉमन इयररिंग है। इस इयररिंग में एक चांद टाइप का डिजाइन होता है। इस टाइप की इयररिंग्स आजकल बहुत ही ज़्यादा ट्रेंड में है। चांद बालियों को आप रात की शादी या पार्टी में सूट्स, लहंगा और टिपिकल इंडियन आउटफिट्स के साथ पहन सकती हैं।

(2) अफ़गानी बाली (Afgani Balis) -

अफ़गानी इयररिंग्स भी आजकल बहुत ट्रेंड में हैं। अफगानी ज्वेलरी हमेशा सिल्वर में ही होती है, यह गोल्डन में नहीं होती है। यह डबल लेयर चांद बालियों से मिलकर बनती है। इस बाली को आप रेगुलर वाले इंडियन आउटफिट्स के साथ पहन सकती हैं, जैसे - कॉलेज, ऑफिस जाने वाले कुर्ते इत्यादि।

यह भी पढ़ें -

5 सर्वश्रेष्ठ भारतीय दुल्हनों द्वारा पहनी जाने वाली चूड़ियां

(3) झुमकी (Jhumki) -

झुमकी तो ज्यादातर सभी की फेवरेट होती हैं और इनका फैशन भी हमेशा रहता है। झुमकियां भी कई प्रकार की होती हैं, जैसे - मोती वाली झुमकियां, मल्टी लेयर सिल्वर झुमकियां इत्यादि। मोती (Pearl) वाली झुमकियां आप शादी  और पार्टीज में पहन सकती हैं।

(4) टैसेल इयररिंग्स (Tassel Earrings) -

टैसेल आजकल बहुत ही ट्रेंड में हैं। इन इयररिंग्स के साथ आपको Necklace पहनने की जरूरत नहीं पड़ती। यह खुद में ही बहुत सुंदर लगती हैं। चैन वाली टैसेल इयररिंग्स पार्टीज के लिए ज्यादा अच्छी लगती हैं। यह इयररिंग्स मॉडर्न टाइप के इंडियन आउटफिट के साथ बहुत ज्यादा अच्छी लगती हैं।

यह भी पढ़ें -

4 बेस्ट नेकलेस, जो आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगाएं

(5) झूमर इयररिंग्स (Jhumar Earrings) -

झूमर इयररिंग्स भी आजकल काफी ट्रेंड में हैं। इन इयररिंग्स में मल्टीपल टाइप की मोतियां (Pearls) लटकती हैं या फिर झुमकियां मल्टीपल टाइप की होती हैं। इन इयररिंग्स को आप टिपिकल लहंगे, साड़ी या फिर हैवी सूट के साथ पहन सकती हैं।

(6) गोटा इयररिंग्स (Gota Earrings) -

यह इयररिंग्स भी काफी ट्रेंडिंग है। गोटे वाली इयररिंग्स में ज्यादातर पॉम-पॉम लगा रहता है जो इसकी खूबसूरती को दोगुना करता है। इस प्रकार की इयररिंग्स को आप सुबह के फंक्शन्स में पहन सकती हैं, जैसे - हल्दी, मेहंदी में, यह काफी अच्छी लगती हैं। ऐसा लगता है कि आपने Flowers की ज्वेलरी पहन रखी है।