दोस्तों  खूबसूरत दिखने के लिए लोग कॉस्मेटिक्स का Use करते हैं। पर अब जो कॉस्मेटिक्स मार्केट में मिलते हैं वो खूबसूरती देने के साथ-साथ स्किन की देखभाल के लिए भी Useful साबित होते हैं। इन कॉस्मेटिक्स  में से एक सीसी क्रीम भी है, जो फेस को खूबसूरती देने के साथ-साथ Skin Care भी करती है। खूबसूरत और हेल्दी स्किन पाने के लिए लोग किसी  भी सीसी क्रीम का Use कर लेते हैं, क्योंकि  शायद उनको यह न पता हो कि सबसे अच्छी सीसी क्रीम कौन सी है? अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो आप मेरे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े -

अगर सी सी क्रीम की बात करें तो यह एक Best CC Cream with SPF है। क्योंकि इसमें जिंक ऑक्साइड और टाइटेनियम डाईऑक्साइड मिनरल्स मौजूद हैं, जो असरदार  सनस्क्रीन की तरह स्किन की देखभाल करते हैं। इसके यूज से चेहरे की प्राकृतिक नमी बनी  रहती है। साथ ही स्किन को अच्छे से कवर कर सकते हैं।

(1) इट कॉस्मेटिक्स योर स्किन बट बेटर क्रीम

लैक्मे  एक बहुत ही बड़ा ब्रांड है।  और इसमें कोई शक नहीं कि लैक्मे की सीसी  क्रीम सबसे अच्छी सी सी क्रीम है। लैक्मे की यह क्रीम पार्टी, आउटिंग के लिए परफेक्ट  है, जो पूरे फेस की स्किन टोन को एक जैसा बनाकर खूबसूरत लुक देती है।  अगर आप मेकअप का उपयोग नहीं करना चाहते तो आपके लिए यह एक अच्छा ऑप्शन  है।

(2) लैक्मे 9 टू 5 कांप्लेक्शन केयर क्रीम

यह भी पढ़ें -

यह  100% मिनरल्स पदार्थों से बनी अब तक की बेस्ट सीसी क्रीम में से एक है। इसमें मौजूद  SPF 35 Skin को Sun Protection देने में Help करता है। साथ ही स्किन यंग बनाए रखता  है। इसके यूज से काले घेरे और दाग-धब्बे  छुपाकर स्किन टोन एक समान बनाई जा सकती है।

(3) सुपरगूप डेली करेक्ट सीसी क्रीम

यह  ब्रांड फ्रांस की जानी-मानी ब्रांड्स में से एक है और इसकी सीसी क्रीम सबसे अच्छी  सीसी क्रीम की लिस्ट में शामिल है। यह सेंसेटिव स्किन के लिए अच्छी और सुरक्षित क्रीम है। इसके उपयोग से फेस से झाइयां  छुपाई जा सकती हैं और स्किन टोन एक जैसी बनाई जा सकती है।

(4) ला रोशे-पोसे रोजैलिक सीसी क्रीम

यह  क्रीम भी बेस्ट सीसी क्रीम इन इंडिया मानी जाती है। क्योंकि इसमें अंगूर के रेसवेरेट्रॉल  नामक प्राकृतिक तत्व मौजूद हैं, जो Face से फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम करने में  Help करते हैं। इस क्रीम के यूज से स्किन लोचदार और चिकनी बनती है।

(5) जूस ब्यूटी स्टेम सेल्युलर सीसी क्रीम

यह भी पढ़ें -

इस  क्रीम को प्राकृतिक तत्वों से तैयार किया गया है। इसको बनाने में शुद्ध एलोवेरा का  इस्तेमाल किया गया है, जो स्किन को प्रदूषण के बुरे प्रभावों से बचाने में हेल्प करता  है। यह क्रीम प्राकृतिक चमक बरकरार रखकर फेस को Makeup Look देती है।

(6) लैक्मे 9 टू 5 नेचुरल सीसी क्रीम