5 सबसे अच्छे प्रेशर कुकर

अगर आप भी एक नया कुकर खरीदकर उसका इस्तेमाल करना चाहते हैं और कुकर से संबंधित बातों के बारे में जानकारी पाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें। क्योंकि इस पोस्ट में मैं आपको Best Pressure Cooker के बारे में बताने जा रही हूं।

(1) प्रेस्टीज एल्युमीनियम प्रेशर कुकर

भारत के लगभग सभी घरों में प्रेस्टीज प्रेशर कुकर ही इस्तेमाल होते हैं। यह ब्रांड अपनी क्वालिटी के लिए बहुत ही प्रसिद्ध है। प्रेस्टीज का यह 3 लीटर का कुकर एल्युमिनियम से बना है। इसका वजन 1.09 किलो है। यह छोटे परिवार के लिए एकदम सही है।

(2) हॉकिन्स एल्यूमीनियम प्रेशर कुकर

बेस्ट ब्रांड की लिस्ट में हॉकिन्स का नाम भी बहुत प्रसिद्ध है। हॉकिन्स का यह तीन लीटर का कुकर खाना पकाने के लिए बहुत ही आसान है। काले कलर का यह प्रेशर कुकर हार्ड एनोडाइज्ड का बना है, इसलिए इसका वजन (Weight) भी हल्का है।

यह भी पढ़ें -

6 सर्वश्रेष्ठ मिक्सर ग्राइंडर, जो आपके काम को बनाएं आसान

(3) पिजन बाय स्टोवक्राफ्ट प्रेशर कुकर

पिजन प्रेशर कुकर की एक जानी मानी और भरोसेमंद कंपनी है। पिजन का यह स्टोवक्राफ्ट प्रेशर कुकर खाना जल्दी पकाने में आपकी मदद करता है। एल्युमिनियम से बना यह प्रेशर कुकर 3 लीटर का है, जो सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले कुकर में से एक है।

(4) ऐमाजॉन बेसिक प्रेशर कुकर

Amazon को कौन नहीं जानता। यह शॉपिंग साइट दुनियाभर में प्रसिद्ध है। ऐमाजॉन का यह बेसिक स्टेनलेस स्टील प्रेशर कुकर भी बेस्ट प्रेशर कुकर में आता है। यह प्रेशर कुकर स्टेनलेस स्टील से बना है, जो कि 4 लीटर की क्षमता (Capacity) का है।

यह भी पढ़ें -

7 सबसे अच्छी फ्रिज जो, आपके परिवार के लिए है परफेक्ट

(5) हॉकिन्स इंडक्शन कंपैटिबल प्रेशर कुकर

हॉकिन्स के बेस्ट प्रेशर कुकर में Hawkins Hevibase Pressure Cooker भी शामिल है। यह कुकर 3 लीटर का है। इसका बेस हार्ड ऐनोडाइज़ का बना हुआ है। वजन (1.81 किलो) में हल्का होने के कारण इसका उपयोग आसानी से किया जा सकता है। इस प्रेशर कुकर का इस्तेमाल आप इंडक्शन  के लिए भी कर सकते हैं।