बेस्ट फेस मास्क का Use करके दमकता निखार पाया जा सकता है। Face Mask से जुड़ी पूरी जानकारी पाने के लिए आपको हमारी इस 5 Best Face Mask की Post को पूरा पढ़ना होगा, जिसके ज़रिए आप अपने लिए Best Fairness Face Mask ले सकेंगे।

लॉरियल पेरिस दुनिया की सबसे अच्छी और भरोसेमंद Company है। इस Face Mask को Use करके Clean, Fresh और Healthy Skin पाई जा सकती है। यह त्वचा को Deep Clean करके फेस की डल स्किन को Bright Glow देने का काम करता है।

(1) लॉरियल पेरिस पोर्स प्योर क्ले मास्क

इस फेस मास्क में समुद्री नमक, बर्गमोट और लैवेंडर जैसे गुण मौजूद हैं, जो Skin को Deep Clean और Oil Control करके स्किन की नमी और अरोमाथेरेपी बनाए रखने का काम करते हैं। यह पोर्स को अंदर तक साफ करके Skin को Fresh Look देकर स्किन को निखारता है।

(2) फ्रीमेन फेशियल एंटी स्ट्रेस मास्क

यह भी पढ़ें -

यह भी सबसे अच्छे फेस मास्क की लिस्ट में शामिल है। इसको पुरुषों के लिए बनाया गया है। Company का दावा है कि इस Face Mask में एंटीसेप्टिक, एंटी-फंगल, एंटी-इंफ्लेमेट्री प्रॉपर्टीज एंटीबैक्टीरियल जैसे गुण मौजूद हैं, जो Skin के लिए काफी फायदेमंद साबित होते हैं।

(3) द मेन कंपनी चारकोल पील ऑफ मास्क

यह Face Mask Skin के दाग-धब्बे, Fine Lines, Acne, Dark Spots जैसी Problems को दूर करता है। यह चेहरे को Deep Clean करके स्किन Soft, मुलायम, चमकदार, Young और Glowing बनाकर Skin मॉइस्चराइज़ करता है।

(4) ओरिजिनल डार्क येलो व्हाइटनिंग मास्क

यह भी पढ़ें -

 इस फेस मास्क को हायलूरोनिक एसिड, शीया मक्खन, बदाम का तेल और गोल्ड मीका के साथ तैयार किया गया है, जो Skin को Young, चमकदार, Healthy, Soft, पॉलिश, क्लीन, हाइड्रेट, Skin Damage को Repair कर Skin मॉइस्चराइज़ करने में Help करते हैं।

(5) वाओ स्किन साइंस गोल्ड क्ले फेस मास्क