5 बेस्ट सीसीटीवी कैमरा

आजकल के ज़माने में लोगों की ज़िंदगी काफी व्यस्थ (Busy) रहती है। इसलिए लोग अपने घर, ऑफिस और सामान की देखभाल नहीं कर पाते। ऐसे में लोग अपने घर, ऑफिस और सामान की देख-रेख के लिए सीसीटीवी कैमरे का इस्तेमाल करते हैं। इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आपके घर और ऑफिस के लिए कौन-कौन से कैमरे बेस्ट होंगे।

(1) CP Plus 360 Degree 1080P 2Mp Camera

सीपी प्लस सिक्योरिटी के लिए बहुत ही भरोसेमंद कंपनी है। CP Plus Ezykam की हेल्प से आप अपने करीबियों को कहीं से भी देख सकते हैं और हमेशा उनसे जुड़े रह सकते हैं। इस कैमरे के द्वारा आप अपने स्मार्टफोन पर ही दुनिया के किसी भी कोने से अपने घर या ऑफिस पर नजर रख सकते हैं।

(2) Sricam WiFi SP007 2MP 1080p Camera

Sricam भी CCTV Camera के लिए भरोसेमंद कंपनी है। यह वॉटरप्रूफ आउटडोर सिक्योरिटी कैमरा है, जिसमें वीडियो रिकॉर्डिंग को आसानी से स्टोर कर सकते हैं। इस कैमरे का IR Cut फीचर Dark Environment में फुटेज को रोशन करता है और 15मी तक देखने की क्षमता रखता है।

यह भी पढ़ें -

5 सबसे अच्छे प्रोजेक्टर, जो आपको बड़े पर्दे पर दिखाएं फिल्में

(3) Blurams Dome Pro, 1080p Camera with Siren

सीसीटीवी कैमरे के लिए Blurams भी बेस्ट ब्रांड में से एक है। Blurams के इस डोम प्रो, 1080p सिक्योरिटी कैमरे में IR Cut फीचर भी मिलेगा, जो कि Dark Environment में फुटेज को रोशनी प्रदान करता है। यह कैमरा 22 फीट दूर तक स्पष्ट नाइट विजन प्रदान करने की क्षमता रखता है।

(4) Hikvision DS-2CE1ACOT-IRPF Turbo HD Camera

Hikvision ब्रांड भी सीसीटीवी कैमरे के लिए बेस्ट ब्रांड में से एक है। Hikvision का यह कैमरा IR Night Vision Bullet Camera है, जिसमें आपको 3.6mm (2.8mm, 6mm Optional) का लेंस मिलेगा। इसको खरीदने से पहले यह जरूर सुनिश्चित कर लें कि आपका DVR इस कैमरे को सपोर्ट करेगा या नहीं।

यह भी पढ़ें -

(5) CP Plus CP-VAC-T24PL2 2. 4MP Bullet Camera

जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया CP Plus सीसीटीवी कैमरे की बेस्ट ब्रांड है। सीपी प्लस के इस कैमरे में आपको फुल HD IR बुलेट कैमरा प्राप्त होगा। इसका IR रेंज 20Mtr का है। इस बुलेट कैमरे को खरीदने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपका DVR इसको सपोर्ट कर रहा या नहीं।