घर के लिए 4 सबसे अच्छे इनवर्टर

आज की इस पोस्ट में हम आपको ऐसे 4 इनवर्टर (Best Inverter in India) के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि किफायती और affordable दोनों ही रूप में अच्छे माने जाते हैं-

(1) Luminous Zelio 1100 Inverter

ल्यूमिनस इनवर्टर के लिए एक बहुत ही प्रसिद्ध ब्रांड है। ज्यादातर घरों में आपको इसी ब्रांड का Inverter मिल जाएगा। यह एक बहुत ही ताकतवर (Powerful) इनवर्टर है जो आपके रेफ्रिजरेटर का लोड भी आसानी से सहने की ताकत रखता है। ल्यूमिनस जीलियो 1000 Inverter की क्षमता 900VA है।

यह भी पढ़ें -

सबसे अच्छे एयर कूलर, जो गर्मियों में आपको रखें ठंडा

(2) Luminous Zelio+1100 Home Inverter UPS

ल्यूमिनस जीलियो प्लस 1100 प्योर सिन वेव Inverter UPS है और यह हर प्रकार की बैटरी से चलता है। इस इनवर्टर के लिए बैटरी अलग से खरीदनी पड़ती है। इस इनवर्टर के सभी फीचर्स बहुत ही आकर्षक हैं। इस इनवर्टर में MCB लगा होता है जो Inverter को शॉर्ट सर्किट होने से बचाए रखता है।

(3) Exide 850 VA Home UPS+150 Ah Battery

एक्साइड इनवर्टर के फीचर्स बहुत ही अच्छे हैं। इस Inverter को मेंटेन करने की जरूरत नहीं पड़ती है। इसका LCD डिस्प्ले% का लोड, बैटरी पॉवर की स्थिति तथा वोल्टेज की जानकारी हमें देता है। इसमें लगा ऑटो सेंस इंटेलिजेंस कंट्रोल टेक्नोलॉजी बैटरी को ज्यादा समय तक चलने में सहायता करता है।

यह भी पढ़ें -

खाना पकाने के लिए 5 सबसे अच्छे प्रेशर कुकर

(4) Microtek UPS Sebz 1100 VA Inverter

माइक्रोटेक का इनवर्टर एक सिंगल बैटरी का इनवर्टर है जो कि साइज में बाकि इनवर्टर से थोड़ा बड़ा है। इस इनवर्टर को सर्विस और मेंटेनेंस की जरूरत नहीं पड़ती है। यह किसी प्रकार की आवाज नहीं करता है। इसमें लगा ऑटोसेंस इंटेलिजेंस कंट्रोल टेक्नोलॉजी बैटरी को अधिक समय तक चलाने में सहायता करता है।