त्वचा को मॉइस्चराइज़ करने और खोई रंगत को वापस पाने के लिए लोग अलग-अलग कंपनी की कोल्ड क्रीम का Use करते हैं, पर उनको यह पता नही होता कि सबसे अच्छी कोल्ड क्रीम कौन सी है? अगर आप भी उन्हीं में से हैं तो आप हमारे इस 12 Best Cold Cream की स्टोरी को पूरा पढ़ें और जाने Top Cold Cream के बारे में -

लैक्मे एक जाना माना ब्रांड है। इस कंपनी की कोल्ड क्रीम सबसे अच्छी कोल्ड क्रीम कहलाती है। इस क्रीम को बनाने में दूध और पिच का यूज किया गया है, जो स्किन को गहराई से पोषण देते हैं।  इसका यूज करके त्वचा कोमल, नमीदार और चमकदार बनाई जा सकती है।

(1) लैक्मे पीच मिल्क सॉफ्ट क्रीम

यह भी एक बेस्ट कोल्ड क्रीम है। इसमें मौजूद हर्बल और मुलेठी के अर्क स्किन टोन लाइट, हाइड्रेट और रंग गोरा करने में Help करते हैं। इस क्रीम से Sun Protection भी मिलता है। यह स्किन से धब्बों को साफ करती है और त्वचा डीप मॉइस्चराइज़ करती है।

(2) हिमालया ब्राइटनिंग डे क्रीम

यह एक नंबर-1 कोल्ड क्रीम है, जो विटामिन-E और जोजोबा ऑयल से बनी है। इस क्रीम के Use से Fresh और निखरी हुई स्किन पाई जा सकती है। यह स्किन में अच्छे से मिलकर स्किन को मॉइस्चराइज़ करती है। इसको हर तरह की Skin पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

(3) निविया सॉफ्ट  मॉश्चराइजर क्रीम

यह भी पढ़ें -

इसके इस्तेमाल से सर्दियों में स्किन मॉइस्चराइज़ और Healthy रहती है। इस क्रीम को हर तरह के मौसम में यूज कर सकते हैं। इससे स्किन कोमल और चमकदार बनती है और रूखेपन से छुटकारा मिलता है। इसे हर तरह की त्वचा पर यूज कर सकते हैं।

(4) निविया ऑल सीजन क्रीम

यह फ्रूट क्रीम अब तक की सबसे अच्छी कोल्ड क्रीम है। इसमें जोजोबा ऑयल, बादाम ऑयल और सेब का अर्क मौजूद है। यह क्रीम रूखेपन को खत्म कर स्किन नरम, मुलायम, चमकदार, रेशमी और मॉइस्चराइज़ बनाने में हेल्प करती है।

(5) जॉय स्किन फ्रूट्स मॉइस्चराइजिंग क्रीम

इस क्रीम को Specially सर्दी के लिए तैयार किया गया है। इसके Use से स्किन मॉइस्चराइज़ होती है और रूखापन खत्म होता है। इसे बनाने में ग्लिसरीन, मिनरल ऑयल और मल्टीविटामिन आदि का यूज हुआ है, जो स्किन को कोमल और मुलायम बनाते हैं।

(6) फेयर एंड लवली विंटर ग्लो फेस क्रीम

यह भी पढ़ें -

पॉन्ड्स की यह क्रीम भी Best Cold Creams में से एक है, जो खासकर सर्दियों के लिए बनाई गई है। इसके यूज से स्किन कोमल, मुलायम और चमकदार होती है। इसे बनाने में दूध, प्रोटीन, शहद और ग्लिसरीन का इस्तेमाल किया गया है।

(7) पॉन्ड्स हनी एंड मिल्क फेस क्रीम

खादी की इस क्रीम को सेब, गेहूं, एलोवेरा और हल्दी जैसे प्रकृति तत्वों से मिलाकर बनाया गया है। इस क्रीम के इस्तेमाल से स्किन के रूखेपन से छुटकारा मिलता है और स्किन चमकदार, मुलायम, नरम और पोषित बनती है।

(8) खादी ओमोरोज़ हर्बल कोल्ड क्रीम

इस क्रीम के यूज से स्किन में नमी लॉक होती है और स्किन कोमल, हाइड्रेट और नर्म रहती है। इसमें एलोवेरा, बी वैक्स और विटामिन-E मौजूद है। यह क्रीम स्किन में अच्छी तरह से मिल जाती है।

(9) अयूर हर्बल कोल्ड क्रीम

यह भी पढ़ें -

वीएलसीसी कोल्ड क्रीम को बनाने में मुलेठी और गुलाब की पंखुड़ी जैसे प्राकृतिक तत्वों का इस्तेमाल हुआ है, जो स्किन को कई Problems से बचाते हैं और स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं। इससे स्किन नर्म और नमीदार बनती है।

(10) वीएलसीसी लिकोरिस कोल्ड क्रीम

हिमालया की यह क्रीम सर्दियों के लिए नंबर 1 कोल्ड क्रीम है। यह विंटर चेरी, इंडियन किनो ट्री, इंडियन पेनीवोर्ट और एलोवेरा अर्क से बनी है। इसके यूज से स्किन सूखे मौसम और प्रदूषण से बचती है। यह क्रीम Dermatologist द्वारा टेस्टेड है।

(11) हिमालया नरिशिंग स्किन क्रीम

डव की यह भी सबसे अच्छी मॉइस्चराइज़िंग क्रीम है। यह त्वचा को डीप मॉइस्चराइज़ करती है। यह स्किन को हेल्दी और पोषित बनाती है। इसके इस्तेमाल से स्किन कोमल, यंग और निखरी हुई बनती है।

(12) डव डीप मॉइस्चराइज़ेशन क्रीम