दांतो को खूबसूरत व चमकदार बनाने के लिए लोग कई तरह के टूथपेस्ट का Use करते हैं। लेकिन क्या आपको यह पता है कि दांतो की खूबसूरती और अच्छी देखभाल के लिए सबसे अच्छा टूथपेस्ट कौन सा है? अगर नहीं तो आप हमारे इस 10 Best Toothpaste in India के आर्टिकल को पूरा पढ़ें -

डाबर लाल पेस्ट 13 आयुर्वेदिक तत्वों से बनाया गया Best Toothpaste है। इसके उपयोग से सांस की बदबू खत्म कर दांतो की कई सारी Problems को ठीक किया जा सकता है। साथ ही दांत वाइट, चमकदार और मज़बूत होते हैं।

(1) डाबर लाल दंत मंजन

हिमालया एक जाना माना Brand है, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है। हिमालया स्पार्कलिंग व्हाइट टूथपेस्ट के Use से दांतो का सड़ना और Cavity को कम किया जा सकता है। इसमें मौजूद लॉन्ग और मिस्वाक कीटाणुओं से दांतों को Protect करते हैं।

(2) हिमालया स्पार्कलिंग व्हाइट टूथपेस्ट

यह भी पढ़ें -

सेंसोडाइन भी अब तक का सबसे अच्छा टूथपेस्ट है। इसके यूज से दांतों की सेंसिटिविटी को ठीक किया जा सकता है। यह दांतों को तेज़ी से राहत देने का काम करता है और इसे डेंटिस्ट भी Suggest करते हैं।

(3) सेंसोडाइन फ्रेश मिंट

डाबर रेड एक फ्लोराइड फ्री टूथपेस्ट है, जो पूरे मुंह की अच्छे से देखभाल करता है। इसमें मौजूद जड़ी बूटियाँ दांतो की Problems को ठीक करती हैं। साथ ही दांत मज़बूत बनाकर सांसों को ताज़गी देने का काम करती हैं।

(4) डाबर रेड टूथपेस्ट

यह एक Perfect Family Pack है, जो दांत और मसूड़ों की कई सारी Problems को ठीक कर Protection देता है। साथ ही ताज़ा सांस भी देने का काम करता है। इसमें नीम, आंवला, तुलसी, शहद और लॉन्ग मौजूद हैं, जो दांतों और मसूड़ों के लिए Helpful होते हैं।

(5) कोलगेट स्वर्ण वेद शक्ति टूथपेस्ट

यह भी पढ़ें -

यह सेंसिटिविटी प्रॉब्लम्स के लिए बेस्ट टूथपेस्ट है। इसके Use से मसूड़ों की कई बीमारियों और कैविटी की Problems को ठीक किया जा सकता है, जिस कारण इसे Best Toothpaste for Cavity भी कह सकते हैं।

(6) वंतेज टूथपेस्ट हाइपरसेंसेटिव ट्यूब

यह डेंटिस्ट का Suggest किया गया बेस्ट टूथपेस्ट है। इसके Use से सेंसिटिविटी को कम कर दातों को मज़बूत, चमकदार और वाइट बनाया जा सकता है।

(7) सेंसोडाइन सेंसेटिव रिपेयर एंड प्रोटेक्ट टूथपेस्ट

यह दांतों से प्लाक के जमाव को साफ कर पीलेपन से निजात दिलाता है। साथ ही मुलायम जमा को भी हटाता है। इसके Use से दांत चमकदार और Healthy होते हैं, और मुंह की स्वच्छता बनी रहती है।

(8) कोलगेट विज़िबल वाइट स्पार्कलिंग मिंट टूथपेस्ट

यह भी पढ़ें -

यह दुर्लभ मेस्वाक के चारकोल से तैयार किया गया है। यह दंत मंजन Specially दांतो की देखभाल के लिए बनाया गया है। इसे Use करके दांत चमकदार और मज़बूत बनते हैं। साथ ही खूबसूरत मुस्कान भी मिलती है।

(9) कोलगेट चारकोल टूथपेस्ट बंबू चारकोल और मेंट

यह दुर्लभ मेस्वाक की जड़ी बूटियों वाला सबसे अच्छा टूथपेस्ट है, जो मुंह की पूरी देखभाल करने में Help करता है। साथ ही सिलिका दांतों के जमा को हटाता है। इसके Use से रोगाणुओं को बढ़ने से रोका जा सकता है और दांतों व मसूड़ों की अच्छी देखभाल की जा सकती है।

(10) डाबर मिस्वाक टूथपेस्ट