अक्सर आस-पास के खराब Environment, पसीने, मौसम आदि की वजह से मेकअप बिगड़ जाता है। इसलिए आज मैं आपके लिए Best Makeup Fixer Spray in India की लिस्ट लेकर आयी हूं। इन Best Makeup Setting Spray के इस्तेमाल से न केवल आपका Makeup पूरा टाइम टिका रहेगा, बल्कि यह आपकी त्वचा को हाइड्रेट और Glowing भी बनाएगा।

(1) e.l.f. कॉस्मेटिक्स मेकअप क्लियर

बेस्ट मेकअप सेटिंग स्प्रे में सबसे पहला नाम e.l.f. कॉस्मेटिक्स मेकअप मिस्ट एंड सेट का आता है। यह चमक को बढ़ाते हुए आपके मेकअप को बरकरार रखने में Help करता है। इस मेकअप फिक्सिंग मिस्ट में Cucumber, Aloe, ग्रीन टी, और विटामिन-A, C, और E जैसे इंग्रीडिएंट्स मौजूद हैं, जिनके कारण Skin मॉइस्चराइज और Ralax होती है।

(2) स्विस ब्यूटी मेकअप फिक्सर 

Swiss Beauty का यह Makeup Fixer Natural आपके मेकअप को कई घंटों तक फ्रेश रखता है। इसका नॉन-ऑयली और लाइटवेट फॉर्मूला मेकअप को फीका पड़ने और पिघलने से रोकता है। और आपके मेकअप टच-अप की जरूरत को खत्म करता है।

(3) ब्लू हेवेन मेकअप फिक्सर

ब्लू हेवन का यह मेकअप फिक्सर आपके मेकअप को एक प्यारा और सिल्की फिनिश देता है। इस स्प्रे का काम है आपके मेकअप वाले चेहरे को Relax और मैटीफाइंग करना। साथ ही मेकअप को लंबे समय तक बनाए रखना। इसका रिफ्रेशिंग फॉर्मूला एलोवेरा और Vitamin B-5 तथा E के फायदों से भरपूर है।

यह भी पढ़ें

(4) फेसेस अल्टाइम प्रो मेकअप फिक्सर

Faces Ultime Pro Spray में आपके मेकअप को स्मूद फिनिश देने के लिए एक रिफ्रेशिंग और नॉन-स्टिकी फॉर्मूला है। इसमें मोरिंगा, कैफीन और कैमोमिला मैट्रिकारिया फूल के अर्क जैसे नेचुरल इंग्रीडिएंट्स मौजूद हैं। यह Ingredients स्किन को Free Radicals और Environmental Pollutants से बचाते हैं।

(5) मार्स लॉन्ग लास्टिंग मेकअप फिक्सर

यह एलोवेरा एक्सट्रैक्ट्स मेकअप फिक्सर Mars स्टोर से आपके मेकअप को प्रोटेक्ट करता है। साथ ही आपकी त्वचा को फ्रेश और हाइड्रेट रखता है। यह गर्मी और नमी से बचाने के लिए एक सुरक्षा कवच बनाता है, और मेकअप को पिघलने से रोकता है। इसका Non-Dry Formula आपकी त्वचा में अच्छी तरह मिक्स होता है और 6 घंटे तक रहता है।

(6) वेट एन वाइल्ड फोटो फोकस स्प्रे

वेट एन वाइल्ड के फोटो फोकस नेचुरल फिनिश सेटिंग स्प्रे में लाइटवेट और हाइड्रेटिंग फॉर्मूला होता है, जो Extended मेकअप स्टे प्रदान करता है। साथ ही सिलवटों, दरारों, धब्बों, और फीकेपन को रोकता है। इसमें एलोवेरा को भी शामिल किया गया है, जो त्वचा को कंडीशन और Relax करता है।

(7) लॉरियल पेरिस कॉस्मेटिक्स सेटिंग स्प्रे

लॉरियल पेरिस के इस स्प्रे में आपके मेकअप को फ्रेश और बरकरार रखने के लिए अल्ट्रालाइट और त्वचा विशेषज्ञ द्वारा Test किया गया फॉर्मूला है। यह ऑयल-फ्री है और मेकअप को चिकनाहट, सिलवटों और पिघलने से रोकता है। इसलिए आपको टच-अप करने की जरूरत नहीं पड़ती।

यह भी पढ़ें

(8) वेट एन वाइल्ड फोटो फोकस मैट सेटिंग स्प्रे

वेट एन वाइल्ड फोटो फोकस मैट फिनिश सेटिंग स्प्रे आपके मेकअप की फ्रेशनेस और Staying Power को बढ़ाता है। इसका खास फॉर्मूला Skin को रिलैक्स और कंडीशन करने के लिए हाइड्रेटिंग एलोवेरा से समृद्ध है। यह मेकअप सेटिंग स्प्रे पूरे दिन मेकअप को धुंधला होने, कम होने, फीका पड़ने और सिलवटों से बचाता है।

(9) कलरबार स्टे द डे फिनिशिंग मिस्ट

कलरबार स्टे द डे फिनिशिंग मिस्ट में एक Dermatologically टेस्टेड फॉर्मूला है, जो आपके Makeup को सील करके रखता है। यह सुखदायक मेकअप मिस्ट Toning Effect के साथ Dull Skin को फौरन हाइड्रेट करता है। इसमें विच हेज़ल, कैफीन और कैमोमाइल मौजूद हैं, जो त्वचा की Flakiness और क्रीजिंग को रोककर अच्छे से देखभाल करते हैं।

(10) मिस क्लेयर डेवी फिनिश सेटिंग स्प्रे

मिस क्लेयर का यह Makeup Setting Spray आपके मेकअप को फिक्स करता है। साथ ही एक अट्रैक्टिव और डेवी फिनिश देता है। यह Normal Skin से Dry Skin वालों के लिए परफेक्ट है। यह स्प्रे मेकअप को पिघलने और उसे धुंधला होने से रोकता है।