इलेक्ट्रिक स्टोव आज हर किसी के किचन की ज़रूरत बन गया है और हो भी क्यों ना इससे खाना जल्दी और आसानी से जो पक जाता है। आज इस पोस्ट में हम 10 Best Electric Stove की लिस्ट लेकर आए हैं।

भारत में बना Pigeon का यह विशेष इलेक्ट्रिक स्टोव छोटे परिवारों के लिए सस्ता और सहज है। यह इंडक्शन 7 प्रीसेट मेन्यू और ऑटो शट ऑफ जैसे स्मार्ट फीचर्स के साथ आता है। इस इंडक्शन का पावर इनपुट 220V तथा बिजली की खपत 1800 वॉट है।

(1) पिजन इंडक्शन कुकटॉप

भारत में बने बजाज के इस इलेक्ट्रिक स्टोव पर बरसों से बहुत से लोगों का भरोसा रहा है। यह 2000 वॉट के इलेक्ट्रिक कॉइल स्टोव के साथ आता है, जो आपको कुछ ही समय में आपका खाना पकाने में मदद करता है।

(2) बजाज वैक्को मैनुअल इंडक्शन

प्रेस्टीज के इस स्टोव में अमेजिंग परफॉर्मेंस के लिए 1600 वॉट की पॉवर है। इसमें लगा पुश-बटन कंट्रोल पैनल के फीचर के साथ, आपके काम को आसान बनाता है। इस प्रोडक्ट का लाइट डिज़ाइन आपको आसान पोर्टेबिलिटी देता है।

(3) प्रेस्टीज PIC 20 इंडक्शन कुकटॉप

यह भी पढ़ें -

खाना पकाने के लिए 5 सबसे अच्छे प्रेशर कुकर

H Hytec का यह खास और लेटेस्ट मॉडल का इलेक्ट्रिक चूल्हा आपके पैसे को वैल्यू प्रदान करता है। इसकी बॉडी पतली है, और स्टोव का डिज़ाइन परफेक्ट है। इस Best Induction Stove की बिजली की खपत 1000 वॉट है, और इसका ऑपरेटिंग वोल्टेज 230 वोल्ट है।

(4) एच हाईटेक इलेक्ट्रिक स्टोव

फिलिप्स को Best Electric Stove Brands में से एक माना जाता है। बेस्ट इलेक्ट्रिक चूल्हे की लिस्ट में फिलिप्स के इस स्टोव का भी नाम शामिल है। बेहतर Efficiency के लिए इसमें ऑटो शट-ऑफ फ़ंक्शन दिया गया है। यह खाने को बहुत तेज़ी से पका सकता है।

(5) फिलिप्स इंडक्शन कुकटॉप

ऊषा का यह इलेक्ट्रिक स्टोव बेहतरीन फीचर्स और यूनिक डिजाइन के साथ आता है। इसकी बिजली की खपत 1600 वॉट की है। इस प्रोडक्ट का का वजन 2 किलो 250 ग्राम है। यह 1500 वोल्ट तक वोल्टेज को संभाल सकता है।

(6) ऊषा इंडक्शन कुक टॉप

ट्रैवेल करते वक़्त यह Electric Stove आपके काम आता है। इसमें आप सफर के दौरान ट्रेन में खाना गर्म कर सकते हैं और नूडल्स भी बना सकते हैं। इस प्रोडक्ट का उपयोग होटल के कमरों और हॉस्टल में भी किया जा सकता है।

(7) VIDS इलेक्ट्रिक स्टोव

यह भी पढ़ें -

भारत के 5 सबसे अच्छे माइक्रोवेव ओवन

खासतौर से भारत में बना यह इलेक्ट्रिक चूल्हा 50% तक एनर्जी बचाता है। यह 1000 वॉट की खपत करता है, जो इस रेंज के अन्य स्टोव के Comparison में कम है। यह Kitchen Electric Stove शॉकप्रूफ है और इसकी बनावट भी काफी अच्छी है।

(8) एच हाई-टेक इलेक्ट्रिक स्टोव

AmazonBasics इलेक्ट्रिक स्टोव उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए 1600 वॉट की पॉवर के साथ आता है। इसकी मल्टीलेवल पॉवर सेटिंग होने से आप इसका यूज अच्छी तरह कर सकते हैं।

(9) ऐमाजॉन बेसिक इंडक्शन कुकटॉप

सर्वश्रेष्ठ इलेक्ट्रिक स्टोव में आखरी नाम iBELL के इस Electric चूल्हे का आता है। यह मार्केट में हाई क्वालिटी वाले क्रिस्टल ग्लास के साथ आता है। कंट्रोल बटन दबाकर, आप इसे बिना किसी परेशानी के उपयोग कर सकते हैं।

(10) आईबेल इंडक्शन कुक टॉप